उत्तर प्रदेश: बांदा जेल में बंद बाहुबली एमएलए मुख्तार अंसारी कोरोना पॉजिटिव
यूपी के बांदा जेल में बंद बहुबली एमएलए मुख्तार अंसारी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। मुख्तार की एंटीजन कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
लखनऊ। यूपी के बांदा जेल में बंद बहुबली एमएलए मुख्तार अंसारी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। मुख्तार की एंटीजन कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने एक दिन पहले मुख्तार अंसारी का सैंपल लिया था। मुख्तार अंसारी की तबीयत ठीक है। उसे कोई खास दिक्कत नहीं है। जेल प्रशासन के अनुसार मुख्तार के खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत पर डॉक्टर से जांच कराई गई। कोविड के लक्षण होने पर एंटीजन जांच कराई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव रही। दो और लोगों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव रही।
बताया जाता है कि अब तक मंबांदा डल कारागार में 50 से अधिक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। सभी को अलग सेल में क्वारंटीन किया गया है। लगातार पॉजिटिव केस सामने आने से मंडल कारागार में लोड बढ़ता जा रहा है। अब भी कई बंदी, कैदियों और कारगार स्टाफ को खांसी-जुकाम, गले में खरास की शिकायत है। अगर सभी की जांच कराई जाए तो यहां बहुत बड़ी मात्रा में संक्रमित सामने आयेंगे।
मुलाकाती बंद, पर सामान की इंट्री चालू
जेल में कैदी और बंदियों की परिजनों से मुलाकाती बंद है। लेकिन उनके परिजनों के लाए सामान की इंट्री चालू है। बताया जाता है कि जब से कोरोना संक्रमण बढ़ा है। तब से काफी परिजनों ने अपने-अपने घर के लोगों को सामान मंडल कारागार पहुंचा रहे हैं।