दिल्ली में तीन मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- कोरोना संक्रमण को रोकने में मिलेगी मदद

कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए देश की राजधानी दिल्ली में तीन मई तक बढ़ा दिया है।दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ाने का एलान किया है। अब लॉकडाउन 26 अप्रैल से बढ़ाकर तीन मई तक के लिए कर दिया गया है। तीनमई सुबह पांच बजे तक लाकडाउन रहेगा। 

दिल्ली में तीन मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- कोरोना संक्रमण को रोकने में मिलेगी मदद

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए देश की राजधानी दिल्ली में तीन मई तक बढ़ा दिया है।दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ाने का एलान किया है। अब लॉकडाउन 26 अप्रैल से बढ़ाकर तीन मई तक के लिए कर दिया गया है। तीनमई सुबह पांच बजे तक लाकडाउन रहेगा। 
लॉकडाउन में सभी आवश्यक सेवाएं उसी तरह से जारी रहेंगी जैसी पहले जारी थी। किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। सीएम ने रविवार को डिजिटल प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में संक्रमण रेट 37 परसेंट तक पहुंच चुकी है। हालांकि आज संक्रमण रेट 30 फीसद से नीचे आई है। मैं ये नहीं कह रहा कि संक्रमण रेट नीचे आ रही है। यह बढ़ भी सकती है। इसलिए हम पूरी तरह से सतर्कता से काम कर रहे हैं।सेंट्रल गवर्नमेंट से पूरा सहयोग मिल रहा है। कल भी सेंट्रल गवर्नमेंट व दिल्ली गवर्नमेंट के अफसरों के साथ अलग अलग मंत्रालयों की बैठक हुई हैसेंट्रल गवर्नमेंट भी प्रयास कर रही है कि दिल्ली को पूरी आक्सीजन मिले। लंकेन यह समस्या अभी बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली को अब 490 मीट्रिक टन आक्सीजन अलाट की गई है। कल केंद्र सरकार ने 10 टन और बढ़ाई है। लेकिन दिल्ली में 335 मीट्रिक टन तक ही आक्सीजन पहुंच रही है। हम और हमारे अफसर रात दिन लगे हुए हैं। कई जगह हम सफल हुए हैं कुछ जगह फेल भी हुए हैं। मगर हम पूरी मेहनत से लगे हुए हैं। मगर बहुत ज्यादा कठिन परिस्थिति है।हमने कम एक पोर्टल बनाया है दो-दो-2 घंटे में बताना होगा कि उनका स्टेट्स क्या है। जिससे यह पता चलता रहेगा कि किस अस्पताल में किस समय तक के लिए आक्सीजन बची है। जिससे समुचित कदम उठाये जा सकें।