उत्तर प्रदेश: डॉक्टर ने व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा अलविदा जिंदगी, सुसाइड नोट भी लगाकर गंगा में लगा दी छलांग
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के मानधाता सीएचसी में पोस्टेंड में डॉक्टर अमित सिंह ने अलविदा जिंदगी का स्टेटस लगाकर रविवार रात फाफामऊ पुल से गंगा में छलांग लगा दी। पुल पर डॉक्टर की कार खड़ी देखकर पुलिस पहुंची। गोताखोर और जल पुलिस सोमवार खओ दिनभर डॉक्टर की तलाश में जुटी रही, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस मामले में लव अफेयर व घरेलू विवाद आदि बिंदुओं पर जांच कर रही है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के मानधाता सीएचसी में पोस्टेंड में डॉक्टर अमित सिंह ने अलविदा जिंदगी का स्टेटस लगाकर रविवार रात फाफामऊ पुल से गंगा में छलांग लगा दी। पुल पर डॉक्टर की कार खड़ी देखकर पुलिस पहुंची। गोताखोर और जल पुलिस सोमवार खओ दिनभर डॉक्टर की तलाश में जुटी रही, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस मामले में लव अफेयर व घरेलू विवाद आदि बिंदुओं पर जांच कर रही है।
कर्नाटक: शिमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की मर्डर, तीन अरेस्ट, शवयात्रा के दौरान बवाल
मानधाता निवासी रिटायर शिक्षक विनोद सिंह के दो बेटे अतुल और डॉ. अमित हैं। डॉ. अमित की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टेंड हैं। उन्होंने मऊआइमा में अपना प्राइवेट हॉस्पिटल भी खोल रखा है। उनकी वाइफ ओर दो बेटे हैं। अमित की रविवार रात को दिल्ली जा रही थीं। डॉक्टर अमित कार से अपनी बहन को स्टेशन छोड़ने प्रयागराज आये थे। इस दौरान उन्होंने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अलविदा जिंदगी लिखा।
शिवकुटी पुलिस ने बताया कि सोमवार तड़के तीन बजे पुलिस को फाफामऊ पुल पर डॉक्टर अमित की लावारिस हालत में कार मिली। वहां पर यह भी पता चला कि कुछ देर पहले कोई पुल से गंगा में कूदा है। जांच में पुलिस को पता चला कि कार डॉक्टर अमित की है। उनके व्हाट्सएप का स्टेटस देखकर पुलिस को यकीन हो गया कि डॉक्टर ने आत्मघाती कदम उठाया है। जल पुलिस और गोताखोर को तलाशी अभियान में लगाया गया। देर शाम तक उनका कोई सुराग नहीं मिला।
सुसाइड नोट में मां-बाप और वाइफ को जिम्मेदार बताया
डॉक्टर अमित ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। प्राइवेट हॉस्पिटल के लेटर पैड पर लिखे इस नोट को अपने मोबाइल के स्टेटस पर लगाया था। इसमें अपने मां-बाप और पत्नी को मौत के लिए जिम्मेदार बताया है।
सुसाइड नोट
डॉक्टर ने विनोद कुमार सिंह के संबोधित करते हुए सुसाइट नोट में लिखा कि महोदय, सविनय निवेदन के साथ कहना चाहता हूं कि आप और मेरी माता जी लता सिंह, पत्नी दीपा सिंह से मुझे मानसिक और आर्थिक बहुत क्षति पहुंची है। मैं अपने पूरे होशोहवास में यह बयान करता हूं कि मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे बाप, मेरी मां और पत्नी दीपा सिंह हैं। अतुल मेरे भाई मेरी मौत के बाद मेरे कान्हा की जिम्मेदारी आपकी होगी।
स्टेटस देखकर परिजनों से पहले पुलिस स्टेशन पहुंची थी युवती
प्रतापगढ़ में डॉक्टर की लव अफेयर को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कईयों कहा कि वह कई महीने से घर नहीं आये थे। अपने प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करने वाली एक युवती से उनके संबंध थे। युवती ही सबसे पहले शिवकुटी पुलिस के पास जानकारी लेने पहुंची थी। इसके बाद सोमवार को परिजन डॉक्टर अमित की तलाश में पहुंचे थे। डॉक्टर अमित के मां-बाप की खामोश हैं।