उत्तर प्रदेश : दर्जनों IAS व IPS को मिलेगा प्रमोशन ,डीपीसी की बैठक में बनी सहमति
उत्तर प्रदेश के चीफ सेकरेटरी दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को हुई डीपीसी की बैठक में दर्जनों आईएएस व आइपीएस अफसरों को प्रमोशन देने पर सहमति बनी है। वर्ष 1998 बैच के छह आईएएस सचिव से प्रमुख सचिव और 2007 बैच के नौ अफसर विशेष सचिव से सचिव के पद पर प्रनोशन देने पर सहमति बनी है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चीफ सेकरेटरी दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को हुई डीपीसी की बैठक में दर्जनों आईएएस व आइपीएस अफसरों को प्रमोशन देने पर सहमति बनी है। वर्ष 1998 बैच के छह आईएएस सचिव से प्रमुख सचिव और 2007 बैच के नौ अफसर विशेष सचिव से सचिव के पद पर प्रनोशन देने पर सहमति बनी है।
यह भी पढ़ें:Andra Pradesh: नेल्लोर में चंद्रबाबू नायडू की जनसभा में भगदड़, सात TDP कार्यकर्ताओं की मौत
107 आईएएस अफसरों को मिलेगा प्रमोशन
2023 में 107 आईएस अफसरों को भी प्रमोशन मिलेगा। इसमें 1998 बैच के आईएएस अफसर प्रमुख सचिव बनेंगे। में 2007 बैच के 9 आईएएस सचिव और कमिश्नर रैंक पर प्रमोशन होंगे।डीपीसी जारी होने के बाद आलोक कुमार तृतीय, अनिल सागर, अनिल कुमार, अजय चौहान, पंधारी यादव और नीना शर्मा प्रमुख सचिव बनेगें। वहीं नोएडा डीएम सुहास एलवाई, आईएएस शीतल वर्मा, आलोक तिवारी, चैत्रा वी, नवीन कुमार, मुथुस्वामी, प्रभु नारायण सिंह, डॉ. आदर्श सिंह और अभय सचिव पद पर प्रमोट किये जायेंगे।
वर्ष 1998 बैच के छह अफसरों को एव सुपर टाइम वेतनमान 10000 से 12000 दिया गया है। यह लाभ 25 साल की बेदाग सेवा पर दिया जाता है। इस बैच में आलोक कुमार तृतीय, अनिल कुमार तृतीय, अनिल कुमार सागर, पंधारी यादव, अजय चौहान और नीना शर्मा हैं। आईएएस सेवा में 16 साल की अनावरत सेवा पर सुपर टाइम वेतनमान देने की व्यवस्था है।वर्ष 2010 बैच के 35 आईएएस अफसरों को 13 साल की सेवा पर सलेक्शन ग्रेड 6700 से 8700 वेतनमान देनेपर सहमति बनी। येअफसर डीएम स्तर के हैं। वर्ष 2014 बैच के 52 आईएएस अफसरों को अफसरों को 6600 से 6500 वेतनमान दिया जायेगा। ये अफसर मुख्य विकास अधिकारी से जिलाधिकारी बनने के हकदार हो जायेंगे। वर्ष 2019 बैच के 19 आईएएस अफसरों को चार साल की सेवा पर समय वेतनमान दे नेपरसहमति बनी है। इन्हें 5400 से 6600 मिलेगा। ये अफसर मुख्य विकास अधिकारी बननेके हकदार हो जायेंगे।
65 आईपीएस अफसरों के प्रमोशन पर सहमति
चीफ सेकरटेरी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई डीपीसी की बैठक में कुल 65 आईपीएस अफसरों को इसका लाभ देनेके प्रस्ताव पर मुहर लगी। इसमें उच्चतर रैंक में प्रमोशन पानेवालों सेलेकर सेलेक्शन ग्रेड पानेवाले आइपीएस शामिल हैं।बैठक मेंवर्ष 1990, 1991, 1992 व 1993 बैच के आईपीएस अफसरों को डीजी रैंक प्रोन्नति देनेका प्रस्ताव फिलहाल स्थगित कर दिया गया। इस बैच के अफसरों को पद रिक्त होनेपर सीनीयरटी क्रम से डीजी रैंक के पद पर प्रोमोशन मिलनी है। वर्ष 1998 बैच के सात आईपीएस अफसरों को एडीजी, वर्ष 2005 बैच के नौ आईपीएस अफसरों को आईजी तथा वर्ष 2009 बैच के 13 आईपीएस अफसरों को डीआईजी रैंक में प्रमोशन देने का निर्णय फैसला किया गया। वर्ष 2010 बैच के 36 आईपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड देनेका फैसला किया गया है।
वर्ष 1990 बैच के छह आईपीएस अफसरों संदीप सालुंके, रेणुका मिश्रा, बीके मौर्या, एसएन साबत, अविनाश चंद्रा व डॉ. संजय एम. तरडे को पहले ही डीजी पोस्ट पर प्रमोठ किया जा चुका है। अब इसी बैच के एमके बशाल, तनुजा श्रीवास्तव, एसके माथुर, अंजूगुप्गुता, सुभाष चंद्रा और प्रशांत कुमार प्रथम की भी डीजी रैंक में प्रमोशन दी जायेगी। वर्ष 2023 मेंडीजी रैंक मेंखाली होनेवाले पदों पर इसी बैच के अफसरों को प्रमोशन का पद मिल सकेगा। वर्ष 1998 बैच के आईजी रैंक में कार्यरत सात आईपीएस अफसरों भगवान स्वरूप, अमित चंद्रा, पीयूष मोर्डिया, एसके भगत, बीडी पाल्सन, के. सत्यनारायण व पद्मजा चौहान को एडीजी रैंक में प्रमोशन दी गई है।
गोरखपुर, आजमगढ़, गोंडा, बस्ती और अलीगढ़ के डीआईजी बनेगें आईजी
2005 बैंच के छह आईपीएस अफसरों को डीआईजी से आईजी पोस्ट पर प्रमोशन देने की सहमित बनी है। अलीगढ़ के डीआईजी दीपक कुमार, आजमगढ़ के डीआईजी अखिलेश कुमार, गोंडा के डीआईजी उपेंद्र, बस्ती के डीआईजी आरके भरद्वाज, गोरखपुर के डीआईजी आर गौड़ और डीआईजी यातायात सुभाष कुमार का आईजी पोस्ट पर प्रमोशन होगा।