Uttar Pradesh: ज्योति मौर्य केस में फंसे होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे, सस्पेंशन की तैयारी

उत्तर प्रदेश के पीसीएस ज्योति मौर्य के दोस्त होमगार्ड कमांडेंट मनीष दूबे बुरी तरह फंस गये हैं। गवर्नमेंट अब इस मामले में बड़े एक्शन की तैयारी है। मनीष दुबे की नौकरी पर अब तलवार लटक रही है। मनीष दुबे को कभी भी सस्पेंड किया जा सकता है। 

Uttar Pradesh: ज्योति मौर्य केस में फंसे होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे, सस्पेंशन की तैयारी
ज्योति मौर्य व मनीष दूबे (फाइल फोटो)।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पीसीएस ज्योति मौर्य के दोस्त होमगार्ड कमांडेंट मनीष दूबे बुरी तरह फंस गये हैं। गवर्नमेंट अब इस मामले में बड़े एक्शन की तैयारी है। मनीष दुबे की नौकरी पर अब तलवार लटक रही है। मनीष दुबे को कभी भी सस्पेंड किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें:BPSC TRE-2: बिहार शिक्षक भर्ती फेज-2 के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर से 
सचिव को मनीष दुबे के खिलाफ कार्रवाई के आदेश मिल गये हैं। प्रशासनिक सोर्सेज के अनुसार जल्द ही मनीष दुबे के खिलाफ सस्पेंशन का आदेश जारी हो सकता है। हालांकि अभी डिपार्टमेंट की तरफ से कार्रवाई या उसके आदेश को लेकर ऑफिसियल पुष्टि नहीं हुई है। डीजी होमगार्ड्स विजय कुमार की रिपोर्ट्स के आधार पर मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने भी मनीष दुबे पर कार्रवाई की संस्तुति कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मनीष दुबे पर सस्पेंशन के लिए सचिव को आदेश भी मिल गया है। अब कभी भी मनीष दुबे को सस्पेंड किया जा सकता है।
आलोक मौर्य ने अपनी वाइफ ज्योति और मनीष दुबे पर लगाया था उनकी मर्डर की साजिश का आरोप एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके दोस्त होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था। वायरल ऑडियो में दोनों आलोक मौर्य की मर्डर की साजिश रचते नजर आये थे। इसके बाद ज्योति मौर्य के हसबैंड आलोक मौर्य ने अपनी वाइफ और उसके दोस्त मनीष दुबे के खिलाफ केस दर्ज कराया था। मनीष दुबे पर केस दर्ज होने के बाद उनके खिलाफ जांच बैठ गई। जांच में मनीष दुबे दोषी पाये गये हैं। अब उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
मनीष दुबे पर था ज्योति मौर्य से अवैध संबंधों का आरोप
पीसीएस ज्योति मौर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगानेवाले उनके पति आलोक मौर्य ने मनीष दुबे पर उनकी वाइफ के साथ अवैध संबंधों का भी आरोप लगाया था। आलोक ने कंपलेन पत्र में बताया था कि पीसीएस बनने के बाद ज्योति मौर्य ने गलत तरीके से संपत्ति बनाई है। पीसीएस बनने के बाद ज्योति मौर्य का होमगार्ड्स कमांडेंट मनीष दुबे से अवैध संबंध हो गये थे। आलोक ने बताया जब दोनों को सरकारी आवास में एक साथ रंगे हाथों पर पकड़ा तो ज्योति ने उससे नाता तोड़ लिया था।
आलोक ने ज्योति मौर्य से कर लिया समझौता
एसडीएम ज्योति मौर्य और मनीष दुबे का मामला काफी प्रचलित हुआ था। दोनों के किस्सों से सोशल मीडिया पूरी तरह से भर गया था। आलोक मौर्य ने धूमनगंज पुलिस स्टेशन में ज्योति ओर उसके प्रेमी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया था। मामला उछलने के बाद ज्योति और आलोक का मामला कोर्ट पहुंचा। लगभग एक महीने से ज्यादा चले इस मामले में आलोक मौर्य और ज्योति के बीच कोर्ट में समझौता हो गया था।
ज्योति, मनीष और आलोक मौर्य को लेकर बने थे कई मीम्स
ज्योति मौर्य का उनके हसबैंड के साथ विवाद शुरू होते ही उनसे जुड़ी हर जानकारी जब सोशल मीडिया पर फैली तो तरह-तरह के मीम्स भी बनने लगे। जहां ज्योति मौर्य और उनके हसबैंड को लेकर लोगों नेपक्ष बनाने शुरू कर दिये वहीं ज्योति मौर्य के खिलाफ अश्लील गाने और मीम्स भी सोशल मीडिया पर शेयर हुए हैं। इसके बाद ज्योति मौर्य मीम्स बनानेवालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कोर्ट पहुंची थीं। कोर्ट में ज्योति ने अपील दायर करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ भ्रामक अभियान चलाया जा रहा है जिससे उनकी मानहानी हो रही है।

2010 में हुई थी आलोक और ज्योति की शादी  
मूल रूप से वाराणसी के चिरईगांव की ज्योति मौर्या का आजमगढ़ के आलोक से 2010 में विवाह हुआ था। आलोक पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मचारी है, जबकि ज्योति का 2015 में एसडीएम पद पर चयन हो गया। उनकी दो बेटियां भी हैं। प्रयागराज के देवघाट झलवा में मकान बनाकर ज्योति परिवार सहित रहने लगी थीं। अभी उनकी तैनाती बरेली में है।
ज्योति और आलोक में तीन साल से चल रही थी अनबन
लगभग तीन साल से ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या के बीच अनबन थी। कुछ माह पहले ज्योति ने धूमनगंज पुलिस स्टेशन में अपने हसबैंड और ससुरालियों के खिलाफ उत्पीड़न समेत कई आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराया है। इसकी जांच हो रही है। ज्योति ने आलोक पर नौकरी के बारे में झूठ बोलकर शादी करने का आरोप लगाया है। जबकि आलोक ने व्हॉट्सऐप चैट सार्वजनिक कर गंभीर आरोप लगाये हैं। लगभग एक माह से ज्योति-आलोक का मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाया है।