IAS-IPS चार भाई-बहनों का इंडिया व एशिया बुक आफ रिकार्ड में नाम दर्ज, दो झारखंड में पोस्टेड
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की एक फैमिली में तीन भाई-बहन IAS व एक आइपीएस है। IAS योगेश, क्षमा, माधवी व लोकेश ने अब वर्ल्ड लेवल पर कीर्तिमानों का रिकार्ड रखने वाली संस्थाओं में भी परचम लहराया है। आइए जानें इस परिवार के दो भाई और दो बहनों को अब क्या नई उपलब्धि हासिल हुई है।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की एक फैमिली में तीन भाई-बहन IAS व एक आइपीएस है। IAS योगेश, क्षमा, माधवी व लोकेश ने अब वर्ल्ड लेवल पर कीर्तिमानों का रिकार्ड रखने वाली संस्थाओं में भी परचम लहराया है। आइए जानें इस परिवार के दो भाई और दो बहनों को अब क्या नई उपलब्धि हासिल हुई है।
यह भी पढ़ें:धनबाद: गुंजन ज्वेल्स डकैती कांड में शामिल आसिफ के साथ सीसीटीवी में दिखा झरिया का एक क्रिमिनल
IAS में सबसे अधिक रिकार्ड सगे भाई-बहनों का
प्रतापगढ़ के एक ही फैमिली के सगे भाई-बहनों के रूप में देश की सर्वोच्च एग्जाम आइएएस में स्थान बनाने वालों में इन चार लोगों की सबसे ज्यादा उपलब्धि रही है। अब इनका नाम इंडिया बुक आफ रिकार्ड व एशिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज हुआ है।
गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज करने की तैयारी
आइएएस योगेश का कहना है कि छह माह पूर्व आवेदन किया गया था। सप्ताह भर पहले दोनों रिकार्ड में नाम दर्ज होने की अधिकृत रूप से पुष्टि की गई। सितंबर 2022 में दोनों संस्थाओं से सर्टिफिकेट व मेडल प्राप्त होगा। गिनीज बुक आफ रिकार्ड में भी हम चारों भाई-बहनों के नाम दर्ज होने की प्रक्रिया चल रही है।
एक और रिकार्ड भी आयेगा
योगेश का दावा है कि शीघ्र ही खुद के मार्गदर्शन में एक वर्ष में सर्वाधिक अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित करवाने का रिकार्ड भी दर्ज कराने में सफल होंगे। पिछले आठ वर्षों में अभी तक 150 कैंडिडेट्स को विभिन्न प्रतियोगी एगक्जामस में सफल कराने में सफलता हासिल हो चुकी है।
बैंक मैनेजर के चार बच्चों ने नाम किया रोशन
प्रतापगढ़ जिले में लालगंज तहसील के इटौरी मकनपुर निवासी बड़ौदा ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर पोस्ट रिटायर्ड अनिल मिश्र के चारों बच्चे शुरू से ही मेधावी थे। इनके बेटे योगेश व लोकेश और बेटी क्षमा व माधवी ने आइएएस एग्जाम में सफलता हासिल की। इन चारों की प्रारंभिक शिक्षा लालगंज के पुनीत जूनियर हाई स्कूल व इसके बाद इंटर तक की शिक्षा राम अंजोर मिश्र इंटर कालेज में हुई।
चारों भाई बहन में कौन, कहां हैं पोस्टेड
योगेश ने मोतीलाल नेहरू इलाहाबाद से बीटेक तथा क्षमा ने हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कालेज लालगंज से हिंदी में एमए की एग्जाम पास की थी। तीसरे नंबर की माधवी ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीजी किया। छोटे बेटे लोकेश ने दिल्ली से आइआइटी की पढ़ाई पूरी की। क्षमा का आइपीएस एवं योगेश का आइएएस में सलेक्शन हुआ। क्षमा बंगलौर में एवं योगेश शाहजहांपुर में पोस्टेड हैं। वर्ष 2015 में माधवी व लोकेश का आइएएस में सलेक्शन हुआ। माधवी इन दिनों रामगढ़ झारखंड के डीसी एवं लोकेश भी झारखंड में ही तैनात हैं।
बताया जाता है कि चारों बच्चे बचपन से ही मेधावी थे, इनकी प्रतिभा को निखारने में वह खुद भी सम्मानित हो चुके हैं। चारों भाई-बहन अपनी सफलता में गुरुजनों के साथ ही पिता, मां कृष्णा, बाबा व प्रधानाचार्य रहे स्वर्गीय राम किशोर मिश्र, चाचा शिक्षक ज्ञान प्रकाश मिश्र को श्रेय देते हैं।