Uttar Pradesh: दो दशक पहले चलता था माफिया Atique Ahmed का सिक्का, योगी राज में बुलडोजर से करोड़ों का नुकसान
उत्तर प्रदेश में दो दशख पहले माफिया अतीक अहमद का सिक्का चलता था। अतीक के नाम से आम आदमी क्या प्रशासनिक अफसर और सफेदपोश भी खौफ खाते थे। किसी भी मकान या जमीन पर नजर पड़ी तो समझो जमीन उसकी हो जाती। माफिया विवादित मामलों का निपटारा कराने के लिए अपना अलग कानून बनाये हुए था। माफिया का साम्राज्य स्थापित कराने में पीडीए और पुलिस अफसर भी अतीक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहे।
- सत्ता परिवर्तन होते योगी राज में खौफ खाने लगा माफिया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दो दशख पहले माफिया अतीक अहमद का सिक्का चलता था। अतीक के नाम से आम आदमी क्या प्रशासनिक अफसर और सफेदपोश भी खौफ खाते थे। किसी भी मकान या जमीन पर नजर पड़ी तो समझो जमीन उसकी हो जाती। माफिया विवादित मामलों का निपटारा कराने के लिए अपना अलग कानून बनाये हुए था। माफिया का साम्राज्य स्थापित कराने में पीडीए और पुलिस अफसर भी अतीक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहे।
यह भी पढ़ें:Asad Encounter Memes: इंटरनेट पर छाया रहा ‘मिट्टी में मिला देंगे’, ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिंग रहे संबंधित टैग
समय बदलने के साथ ही स्टेट में सत्ता परिवर्तन हुआ तो माफिया अतीक अहमद योगी राज में खौफ खाने लगा। समय के साथ उसके दुरदिन भी शुरू हो गये। समय बदलने के साथ माफिया अतीक अहमद डरता गया। उसका साम्राज्य लगातार ढहता गया। योगी राज में माफिया अतीक अहमद और इसके भाई असरफ व करीबियों को 1100 करोड़ रुपये से अधिक की चोट लगी है।
अतीक और उसके गुर्गों को 1100 करोड़ से अधिक का नुकसान
चकिया में अतीक के पुश्तैनी मकान जो लगभग 40 करोड़ का था
12 करोड़ रुपये का करबला में दफ्तर गिराया गया
30 करोड़ की जमीन अंदावा झूंंसी में प्रशासन ने कब्जे में लिया
80 करोड़ों की कीमत वाले कोल्ड स्टोरेज को गिराया गया
100 करोड़ रुपये कीमत की लूकरगंज में माफिया से जमीन मुक्त कराई गई
28 से 35 करोड़ रुपये की जमीन सिविल लाइंस के एमजी मार्ग व नवाब यूसुफ रोड पर जब्त की गई
12 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की जमीन अतीक के गुर्गे मो. असाद से मुक्त कराई गई
18 करोड़ रुपये का साढू इमरान जई का होटल व दफ्तर गिराया गया।
50 करोड़ का मकान अशरफ के साले जैद का ढहाया गया
10 करोड़ रुपये में शिवकुटी में भतीजे से आठ करोड़ से अधिक की संपत्ति को मुक्त कराई गई
04 करोड़ रुपये कीमत का चकिया में अतीक का करीबी जफर अहमद के मकान को ढहाया गया
03 करोड़ रुपये कीमत का माफिया के गिरोह को कारतूस पहुंचाने वाले सफदर का मकान ढहाया गया
20 करोड़ कीमत का माशूक प्रधान के मकान को ढहाया गया
02 करोड़ कीमत का मेंहदौरी में अतीक अहमद के शूटर गुलाब के मकान ढहाया गया
इनकी भी संपत्ति कुर्क की गई
शूटर कम्मो, जाबिर, आबिद प्रधान, जुल्फिकार उर्फ तोता, समेत कई अन्य को भी ध्वस्तीकरण के जरिए करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया गया। इसके अलावा ईडी भी करोड़ रुपये की संपत्ति व बैंक खातों को अटैच कर चुकी है।