उत्तर प्रदेश: मोदी और योगी का समर्थक बता वाइफ को दिया तीन तलाक, SSP से पीड़िता ने की कंपलेन
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद टउन में हसबैंड ने अपनी वाइफ को पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का समर्थक बताते हुए तीन तलाक देकर घर से निकाला दिया। महिला ने मुरादाबाद एसएसपी के मिलकर हसबैंड पर तीन तलाक देने के साथ ही जेठ पर रेप करने का आरोप लगाया है।
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद टउन में हसबैंड ने अपनी वाइफ को पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का समर्थक बताते हुए तीन तलाक देकर घर से निकाला दिया। महिला ने मुरादाबाद एसएसपी के मिलकर हसबैंड पर तीन तलाक देने के साथ ही जेठ पर रेप करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें:राजस्थान: बाड़मेर में मिग क्रैश; विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत
महिला ने एसएसपी को बताया कि हसबैंड ने उसे पीएम मोदी मोदी और सीएम योगी का समर्थक बताकर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता की कंपलेन एसएसपी ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पीड़िता ने बताया कि सात दिसंबर 2019 को उसका निकाह हुआ था। निकाह में लगभग 25 लाख रुपये खर्च किये गये थे। इसके बाद भी ससुराल वाले खुश नहीं थे। वह 10 लाख रुपये और मांग कर रहे थे। इसको लेकर आये दिन ससुराल के लोग प्रताड़ित करते थे।
महिला का आरोप है कि तीन मार्च 2022 को जेठ ने घर में अकेला पाकर कमरा बंद करके रेप किया। इस घटना की कंपलेन हसबैंड से तो उसने मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि चार मार्च 2022 को परिवार के सभी लोग जमा हुए और कहा कि तूने पीएम नरेन्द्र मोदी की पार्टी को वोट दिया है। तू योगी और मोदी व बीजेपी की समर्थक है। तुझे घर में नहीं रख सकते हैं। यह कहकर सभी ने उसे पीट दिया। इसके बाद हसबैंड ने उसी समय तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।महिला का कहना है कि रिश्तेदारों ने पंचायत करके कई बार समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन ससुराल के लोग नहीं माने। पीड़िता की कंपलेन के बाद एसएसपी ने मामले में कोतवाली पुलिस स्टेशन पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिये हैं।