राजस्थान: बाड़मेर में मिग क्रैश; विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत
राजस्थान के बाड़मेर बायतु पुलिस स्टेशन एरिया के भीमडा गांव में गुरुवार देर रात को एक मिग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई है।
जोधपुर। राजस्थान के बाड़मेर बायतु पुलिस स्टेशन एरिया के भीमडा गांव में गुरुवार देर रात को एक मिग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें:धनबाद: सर्वमंगला नर्सिंग होम में सील की गई अल्ट्रासाउंड मशीन से भ्रूण जांच का आरोप
Rajasthan | A MiG-21 fighter aircraft of the Indian Air Force crashed near Barmer district. Further details awaited pic.twitter.com/egJweDNL4a
— ANI (@ANI) July 28, 2022
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव में जोरदार धमाके के साथ लोगों को आग का गोला नजर आया। इंडियन एयरफोर्स ने कहा है कि वह जान गंवाने वाले पायलटों के शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।
विमान में ऊपर ही लग गई थी आग
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान में ऊपर ही आग लग गई थी। इसलिए इसे लैंड कराने के लिए पायलट ने भीमड़ा गांव के ऊपर दो से तीन चक्कर लगाये। अंतत: गांव से थोड़ी दूर पर विमान क्रैश हो गया। विमान के क्रैश होने की सूचना से गांव में अफरा तफरी मच गई। गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े लेकिन दोनों ही पायलट शहीद हो चुके थे। यह घटना लगभग रात नौ बजे की बताई जा रही है। क्रैश होने के बाद विमान का मलबा आधा किलोमीटर दूर तक बिखर गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो
हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर, एसपी समेत एयरफोर्स के अफसर मौके पर पहुंचे। हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। IAF ने दो पायलटों के मौत की पुष्टि की है। बताया जाता है कि एक पायलट का बॉडी बुरी तरीके से जल चुका था जबकि दूसरे का बॉडी भी कई टुकड़ों में बंट गया था।
डिफेंस मिनिस्टर ने IAF चीफ से ली हादसे की जानकारी
न्यूज एएनआइ की रिपोर्ट के अनुसार डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से इस हादसे के बारे में बात की है। वायुसेना प्रमुख ने मिनिस्टर को हादसे की पूरी डिटेल साझा की है।
IAF के अब तक के बड़े विमान हादसे
21 अक्टूबर, 2021 को मध्य प्रदेश के भिंड जिले में IAF का मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त।
25 अगस्त, 2021 को राजस्थान के बाड़मेर में एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान IAF का एक मिग-21 विमान क्रैश ।
20 मई, 2021 को पंजाब के मोगा जिले में मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें IAF के एक पायलट की मौत।
17 मार्च 2021 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मिग-21 बाइसन विमान क्रैश हो गया था। इसमें IAF के एक ग्रुप कैप्टन की मौत।
पांच जनवरी, 2021 को राजस्थान के सूरतगढ़ में मिग 21 बाइसन विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त ।
फरवरी 2019 में IAF की एरोबेटिक टीम सूर्य किरण के दो विमान एक-दूसरे से हवा में टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त।
अक्टूबर 2017 में अरुणाचल प्रदेश में तवांग के पास IAF का हेलिकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम सात लोगों की मौत।
दिसंबर 2015 में बीएसएफ के जवानों को ले जा रहा विमान दिल्ली हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त।