Uttarakhand:बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा, पर्यटकों का टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा, आठ लोगों की मौत
उत्तराखंड के चोपता में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। नोएडा के पर्यटकों का वाहन टेंपो ट्रैवलर बदरीनाथ मार्ग पर अलकनंदा नदी में गिर गया। वाहन में सवार आठ पर्यटकों की मौत हो गयी है।
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के चोपता में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। नोएडा के पर्यटकों का वाहन टेंपो ट्रैवलर बदरीनाथ मार्ग पर अलकनंदा नदी में गिर गया। वाहन में सवार आठ पर्यटकों की मौत हो गयी है।सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुख जताया है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : अवैध तरीके से जमीन कब्जाने में हेमंत सोरेन भी शामिल, हाईकोर्ट में ED ने सौंपा जवाब
रुद्रप्रयाग से लगभग छह किलोमीटर पहले श्रीनगर की तरफ मुख्य मार्ग पर यह दुर्घटना हुई। कि उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले तीर्थयात्री चारधाम यात्रा पर दर्शन कर ऋषिकेश वापस लौट रहे थे। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग परसम्राट खाखरा के पास समय टेंपो ट्रैवलर में 17 से 18 तीर्थयात्री सवार थे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम की ओर से घायलों को रेस्क्यू कर एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। कुछ को चोटें आई हैं, गंभीर रूप से घायल छह पर्यटकों को हेली रेस्क्यू कर हायर सेंटर ऋषिकेश भेजा गया है।लोकल प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है।
सीएम धामी ने व्यक्त किया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग में टेंपो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। लोकल प्रशासन व एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। डीएम को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
सेंट्रल होंम मिनिस्टर अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी संवेदनाएंं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं। लोकल प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं और घायलों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।