दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 की उम्र में निधन, विले पार्ले में अंतिम संस्कार, बॉलीवुड में शोक की लहर

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन। विले पार्ले में अंतिम संस्कार, बॉलीवुड सितारों ने दी श्रद्धांजलि। पीएम मोदी ने कहा—एक युग का अंत।

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 की उम्र में निधन, विले पार्ले में अंतिम संस्कार, बॉलीवुड में शोक की लहर
धर्मेंद्र (फाइल फोटो)।

  • सलमान-अमिताभ-अमीर सहित बॉलीवुड सितारों ने दी अंतिम विदाई
  • पीएम मोदी बोले—‘एक युग का अंत’
  • 300 से अधिक फिल्मों के ही-मैन ने 90वें जन्मदिन से 14 दिन पहले कहा दुनिया को अलविदा

मुंबई। बॉलीवुड के ही-मैन और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार दोपहर 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र ने अपने मुंबई स्थित घर पर अंतिम सांस ली। दोपहर 3 बजे विले पार्ले श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां बॉलीवुड के तमाम सितारे उन्हें विदाई देने पहुंचे।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: सार्वजनिक संपत्ति नुकसान पर कोई भी दर्ज करा सकता है केस

अंतिम संस्कार में बॉलीवुड का जमावड़ा

धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, रेखा, प्रीति जिंटा, काजोल, शिल्पा शेट्टी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर समेत कई नामी सितारों ने शिरकत की। देओल परिवार—हेमा मालिनी, एशा देओल, अहाना देओल, सनी देओल और बॉबी देओल—पूरी तरह गम में डूबा दिखा।
सनी देओल ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।

PM मोदी ने जताया शोक—‘एक युग का अंत’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी और कहा—“धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के एक सुनहरे अध्याय का अंत है।”

अस्पताल से घर; फिर आखिरी सांस

10 नवंबर को सांस लेने में दिक्कत होने पर धर्मेंद्र को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। 12 नवंबर को डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें घर ले जाया गया और वहीं इलाज जारी था। परिवार 8 दिसंबर को उनका 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन इससे 14 दिन पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

धर्मेंद्र का फिल्मी सफर—300 से अधिक फिल्में, 6 दशक का करियर
बिना फिल्मी बैकग्राउंड के स्टारडम तक का सफर

जन्म: 8 दिसंबर 1935, नसराली, पंजाब

असली नाम: धर्म सिंह देओल

पिता: स्कूल टीचर—चाहते थे बेटा प्रोफेसर बने

1958: फिल्मफेयर टैलेंट हंट में चयन

1960: ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से बॉलीवुड डेब्यू

1966 की फिल्म ‘फूल और पत्थर’ ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया

शोले के वीरू—दोस्ती की सबसे बड़ी मिसाल

1975 की फिल्म शोले में ‘जय-वीरू’ की जोड़ी आज भी दोस्ती की सबसे क्लासिक मिसाल मानी जाती है।

 300+ फिल्मों का शानदार सफर

धर्मेंद्र ने एक्शन, रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा—हर जॉनर में काम किया। उनकी यादगार फिल्में—

शोले

बहारें फिर भी आएंगी

चुपके-चुपके

अंकुश

चरस

यमला पगला दीवाना

सत्यकाम

 ब्लैक एंड व्हाइट से डिजिटल युग तक

उन्होंने हिंदी सिनेमा के हर दौर को जिया और खुद को प्रासंगिक बनाये रखा।

पर्सनल लाइफ—सुर्खियों में रहना किस्मत में था

पहली पत्नी: प्रकाश कौर

बच्चे: सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता, अजीता

दूसरी पत्नी: हेमा मालिनी

बेटियां: एशा देओल, अहाना देओल

राजनीति: 2004 में बीकानेर से बीजेपी सांसद

सम्मान: पद्म भूषण

उन्होंने 'विजेता फिल्म्स' के नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया, जिसने देओल परिवार की नई पीढ़ी को लॉन्च किया। आखिरी फिल्म—25 दिसंबर को रिलीज होगी ‘इक्कीस’। धर्मेंद्र ने पर्दे से रिटायर होने से पहले अपनी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' पूरी की, जो उनकी मृत्यु के बाद 25 दिसंबर को रिलीज होगी।