पश्चिम बंगाल:CBI ने नारद स्कैम में स्टेट दो मिनिस्टर समेत चार सीनीयर लीडरों को किया अरेस्ट, ममता ने कहा-मुझे भी करो अरेस्ट

सीबीआइ ने नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में सोमवार सुबह पश्चिम बंगाल के दो मिनिस्टर समेत चार लीडरों को अरेस्ट किया है। इनमें  मिनिस्टर सुब्रत मुखर्जी,  फिरहाद हकीम, एमएलए मदन मित्रा व एक्स एमएलए तथा कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी शामिल हैं। सीएमममता बनर्जी भी मंत्रियों की गिरफ्तारी से क्षुब्ध होकर सीबीआइ ऑफिस पहुंच विरोध जताया। उन्हों‍ने डीआइजी से कहा मुझे भी अरेस्ट करो।

पश्चिम बंगाल:CBI ने नारद स्कैम में स्टेट दो मिनिस्टर समेत चार सीनीयर लीडरों को किया अरेस्ट, ममता ने कहा-मुझे भी करो अरेस्ट

कोलकाता। सीबीआइ ने नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में सोमवार सुबह पश्चिम बंगाल के दो मिनिस्टर समेत चार लीडरों को अरेस्ट किया है। इनमें  मिनिस्टर सुब्रत मुखर्जी,  फिरहाद हकीम, एमएलए मदन मित्रा व एक्स एमएलए तथा कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी शामिल हैं। सीएमममता बनर्जी भी मंत्रियों की गिरफ्तारी से क्षुब्ध होकर कोलकाता के मिंटो पार्क स्थित सीबीआइ ऑफिस पहुंच विरोध जताया। उन्हों‍ने डीआइजी से कहा मुझे भी अरेस्ट करो।

सीबीआई ऑफिस पर टीएमसी पर कार्यकर्ताओं की पत्थरबाजी, ममता बोलीं- मुझे गिरफ्तार करो
टीएमसी ने मिनिस्टर व पार्टी नेताओं की गिरफ्तारियों को बीजेपी द्वारा प्रायोजित बताते हंगामा किया है। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता सोमवार दोपहर को सीबीआई ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए पत्थरबाजी भी की। फिलहाल किसी भी तरह के उपद्रव की आशंका को देखते हुए सीबीआई ऑफिस के मेन गेट को बंद कर दिया गया है। सेंटरल फोर्सेज की तैनाती की गई है। 

स्पीकर नाराज
सीएम ममता बनर्जी ने सीबीआई को चुनौती दी है कि यदि हिम्मत है तो उन्हें गिरफ्तार करें। उनका कहना है कि राज्य सरकार या फिर स्पीकर को बताए बिना किसी एमएलए या मंत्री को अरेस्ट नहीं किया जा सकता। बंगाल विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी ने कहा है, 'हाई कोर्ट के मुताबिक किसी भी विधायक को अरेस्ट करने से पहले स्पीकर को जानकारी दी जानी चाहिए। इस केस में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। सीबीआइ की टीम इन नेताओं के घर पर गई। सीबीआइ के साथ सेंट्रल फोर्स के जवान भी थे।इन लोगों को सीबीआइ के अधिकारी निजाम पैलेस ले आए हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए गवर्नर की अनुमति की आवश्यकता थी। गवर्नर जगदीप धनखड़ ने इसकी अनुमति पहले ही दे दी है। इसलिए विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति की जरूरत नहीं है। 

गवर्नर ने ट्वीट कर साधा सीएम पर निशाना

स्टेट में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गवर्नर जगदीप धनखड़ ने ट्ववीट कर सरकार पर निशाना साधा है। धनखड़ ने ट्वीट किया, 'बिगड़ती स्थिति पर चिंतित हूं। ममता बनर्जी से बात कर संवैधानिक नियमों और कानून के पालन की मांग की है। राज्य में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस को सभी कदम उठाने चाहिए। दुख की बात है कि अथॉरिटीज की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है और हालात को बिगड़ने दिया जा रहा है।
कोर्ट में चार्जशीट के साथ पेश होंगे चारों लीडर
सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि एजेंसी ने चार तत्कालीन मंत्रियों को अरेस्ट किया है, जो नारदा स्टिंग ऑपरेशन केस से जुड़े रहे हैं। प्रवक्ता ने बताया कि एजेंसी ने 16 अप्रैल, 2017 में कोलकाता हाई कोर्ट की ओर से जारी आदेश के तहत केस दर्ज किया था। आज ही सीबीआई की ओर से चारों नेताओं को कोर्ट में चार्जशीट के साथ पेश किया जायेगा।

2016 में विधानसभा चुनाव के पहले हुआ था स्टिंग
उल्लेखनीय है कि 2016 के विधानसभा चुनाव से पहले नारद स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया गया था। इस में सत्तारूढ़ टीएमसी के कई बड़े नेता कैमरे के सामने घूस लेकर एक फर्जी कंपनी को कारोबार में मदद करने का आश्वासन देते नजर आये थे। एक फर्जी कंपनी के सीईओ बने नारद न्यूज़ पोर्टल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैथ्यू सैमुअल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में जो वीडियो सामने आया था उसमें इन नेताओं को रिश्वत लेते दिखाया गया था। पिछले पांच सालों से सीबीआइ इस मामले की जांच कर रही थी लेकिन अभी तक पूर्व आइपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्जा को छोड़कर कोई बड़ी गिरफ्तारी नहीं हुई थी। सीबीआइ आज मिर्जा के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल करेगी। इसके अलावा इस स्टिंग ऑपरेशन में तत्कालीन तृणमूल के मुकुल रॉय और सुवेंदु अधिकारी भी फंसे थे। ये दोनों फिलहाल भाजपा  के नेता हैं। सुवेंदु अधिकारी राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। तृणमूल कांग्रेस लगातार आरोप लगाती है कि इस मामले में भाजपा में जा चुके नेताओं के खिलाफ सीबीआइ कोई एक्शन नहीं लेती।