पश्चिम बंगाल: कोयला चोरी मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी को CBI नोटिस, बोलीं ममता बनर्जी- चूहों से लड़ने से नहीं डरते
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे व एमपी अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सीबीआइ ने रविवार को नोटिस भेजा है। सीबीआइ ने इलिगल कोल माइनिग व कोयला चोरी मामले में अभिषेक की पत्नी को नोटिस जारी किया है।
- अभिषेक बनर्जी बोले, हम झुकने वाले नहीं
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे व एमपी अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सीबीआइ ने रविवार को नोटिस भेजा है। सीबीआइ ने इलिगल कोल माइनिग व कोयला चोरी मामले में अभिषेक की पत्नी को नोटिस जारी किया है।
अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला उर्फ रुजिरा बनर्जी के घर जब सीबीआइ की टीम नोटिस देने पहुंची, तब वह वहां मौजूद नहीं थीं। सीबीआइ अफसरों से कहा गया कि रुजिरा जब आयेंगी, तो फोन से सूचित कर दिया जायेगा। कोलकाता स्थित सीबीआइ ऑफिस के सोर्सेज के मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक बनर्जी की पत्नी से कोयला तस्करी मामले में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है। अफसरों की टीम उनके घर गयी थी, लेकिन रुजिरा नरुला उर्फ रुजिरा बनर्जी अपने घर पर नहीं थीं। जब वह आयेंगी, तो सीबीआइ को सूचित करेंगी और उसके बाद एक टीम उनसे पूछताछ करने जायेगी।
टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी के खिलाफ सीबीआइ की इस कार्रवाई को बीजेपी की ओर से की गयी बदले की कार्रवाई करार दिया है। उन्होंने कहा है कि अमित शाह को अवमानना मामले में नोटिस की वजह से रुजिरा को परेशान करने के लिए सीबीआइ का इस्तेमाल किया जा रहा है।उल्लेखनी. होम मिनिस्टर है कि अमित शाह को अवमानना मामले में कोर्ट से नोटिस जारी होने के एक दिन बाद अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सीबीआइ ने नोटिस दिया है।
पत्नी को सीबीआइ के नोटिस पर बोले अभिषेक बनर्जी- हम झुकने वाले नहीं
सीएम ममता बनर्जी के भतीजे व युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर कहा है कि सीबीआइ ने मेरी पत्नी को नोटिस जारी किया है। अगर वे यह समझते हैं कि ऐसे हथकंडे अपनाकर वे हमें डरा सकते हैं तो वे गलती कर रहे हैं। हम उनके सामने झुकने वाले नहीं हैं।अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट में लिखा कि सीबीआइ ने मेरी पत्नी को नोटिस जारी किया है। हमें न्यायिक व्यवस्था पर पूरा यकीन है।
सीबीआइ कोयला तस्करी व गो तस्करी के मामले में तृणमूल नेता विनय मिश्रा को तलाश रही है। विनय मिश्रा के बारे में कहा जाता है कि वह अभिषेक के करीबी हैं। इस समय विनय फरार है। कोयला तस्करी मामले के मुख्य आरोपित अनूप माजी उर्फ लाल भी फरार है।
बोलीं ममता बनर्जी- चूहों से लड़ने से नहीं डरते
अभिषेक बनर्जी की पत्नी को कोयला चोरी मामले में पूछताछ के लिए नोटिस दिये जाने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि जब तक उनके अंदर जान है, वह किसी भी तरह की धमकी से डरने वाली नहीं हैं। ''हमें जेल से डराने का प्रयास नहीं करें, हमने बंदूकों का सामना किया है। हम चूहों से लड़ने से नहीं डरते।ममता ने कहा कि साल 2021 में केवल एक खेल होगा।उस मैच में मैं गोलकीपर होऊंगी। मैं यह देखना चाहती हूं कि कौन जीतता है और कौन हारता है।
सीबीआई की टीम ने अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी को पश्चिम बंगाल स्थित ईसीएल से कोयला चोरी के मामले में इन्विस्टीगेंटिंग अफसर सीबीआई के एएसपी उमेश कुमार की ओर से जारी नोटिस दिया गया है। इस मामले में अनूप मांझी को कथित मास्टरमाइंड बताया जाता है। रविवार को जारी नोटिस में रुजिरा से कहा गया कि वह हरीश मुखर्जी रोड स्थित अपने पते पर मामले से संबंधित कुछ सवालों के जवाब के लिए उपस्थित रहें।
सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप, कहा- ‘तोता का खेल शुरू’ हो गया है. दूसरे ने लिखा- ‘नहले पे दहला
सीबीआइ की नोटिस के बाद सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने लिखा तोता का खेल शुरू’ हो गया है। एक अन्य ने लिखा ‘नहले पे दहला।
पाप किया है, तो प्रायश्चित तो करना होगा
एक व्यक्ति ने अभिषेक पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि पाप किया है, तो उसका प्रायश्चित तो करना ही होगा बाबू। जो पाप करता है, भगवान उसे कभी माफ नहीं करते. पाप किसी को नहीं छोड़ता। चाहे वो कोई भी क्यों न हो. सबका हिसाब होगा।
अब इडी और अन्य विभागीय नोटिस के लिए तैयार रहो
ट्विटर पर एक अन्य व्यक्ति ने अभिषेक बनर्जी को ईडी और अन्य विभागों के नोटिस के लिए भी तैयार रहने को कहा है। उसने कहा है कि चूंकि आप और टीएमसी, भारतीय जनता पार्टी के साथ नहीं हैं, इसलिए कुछ और नोटिस के लिए तैयार रहें। लेकिन, चिंता की कोई बात नहीं. सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। हम आपके साथ हैं। मैं बंगाल का नहीं हूं, लेकिन सोशल मीडिया पर आपकी पार्टी को सपोर्ट करता हूं।