West Bengal : ED ने कोलकाता में मारा रेड, 1.4 करोड़ रुपये जब्त,  बड़ी पॉलिटिकल शख्सियत का है रकम

ईडी की टीम ने कोलकाता में रेड कर 1.4 करोड़ रुपये कैश और कागजात जब्त किये हैं। ईडी ने कोलकाता के अर्लस्ट्रीट स्थित गजराज ग्रुपग्रु के ऑफिस में रेड मारकर उक्त राशि बरामद की है।

West Bengal : ED ने कोलकाता में मारा रेड, 1.4 करोड़ रुपये जब्त,  बड़ी पॉलिटिकल शख्सियत का है रकम

नई दिल्ली। ईडी की टीम ने कोलकाता में रेड कर 1.4 करोड़ रुपये कैश और कागजात जब्त किये हैं। ईडी ने कोलकाता के अर्लस्ट्रीट स्थित गजराज ग्रुपग्रु के ऑफिस में रेड मारकर उक्त राशि बरामद की है।

यह भी पढे़ं:MS Dhoni : महेंद्र सिंह धोनी का देसी अंदाज, ट्रैक्टर चलाते दिखे माही, किसानों संग खेतों की जुताई का Video वायरल 


ईडी ने रेड से संबंधित एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि एक बहुत ही प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्ति की रकम है। प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्ति कोयले की तस्करी से कमाई गई करोड़ों की ब्लैक मनी को अपने करीबी मंजीत सिंह ग्रेवाल उर्फ जित्ती भाई के माध्यम से खपाने का प्रयास कर रहा था।
कम कीमत दिखाकर खरीदी जा रही थी संपत्ति
ईडी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बरामद रकम उस नौ करोड़ रुपयेके भुगतान का हिस्सा था जिसे सालासर गेस्ट हाउस नाम की संपत्ति को खरीदनेके लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। ईडी ने बताया कि संपत्ति का वास्तविक बाजार मूल्य 12 करोड़ रुपये से ज्यादा है लेकिन इसका डीड मूल्य तीन करोड़ रुपये ही दिखाया गया है। 
बताया जाता है कि बरामद की गई राशि कोयले की तस्करीके बदले कैश पमेंट के जरिए हासिल की गई थी। इस ब्लैकरकम को संपत्ति खरीद के जरिए व्हाइड करने का प्रयास किया जा रहा था।ईडी के अनुसार आठ फरवरी 2023 को अपर उप निबंधक के अलीपुर स्थित ऑफिस में काफी कम कीमत पर संपत्ति की रजिस्ट्री की गई। शाम चार बजे गजराज ग्रुपग्रु के विक्रम सकारिया के ऑफिस में कैश का लेन-देन किया जा रहा था। ईडी ने कैंपस की तलाशी ली और 1.4 करोड़ रुपये बरामद किए। ईडी का कहना है कि जब्त दस्तावेजों के आधार पर किये गये आरंभिक विश्लेषण से ऐसा लगता हैकि संबंधित व्यक्ति (मंजीत सिंह ग्रेवाल) मिनिस्टर की अवैध कैश को संभालने का काम करता था।