पश्चिम बंगाल: CBI के सामने तीसरी बार हाजिर हुआ लाला, कहा कोल माफिया नहीं बिजनेसमैन
पश्चिम बंगाल में इलिगल कोल माइनिंग व कोल तस्करी के मुख्य आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला को शनिवार को तीसरी बार सीबीआई के सामने पेश हुआ। लाला से सीबीआइ पूछताछ के दौरान पुरुलिया के एक्स एसपी एस सेल्वामूर्गन उपस्थित थे।
- सुप्रीम कोर्ट ने 6 अप्रैल तक लाला की गिरफ्तारी पर दिया है रोक का आदेश
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में इलिगल कोल माइनिंग व कोल तस्करी के मुख्य आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला को शनिवार को तीसरी बार सीबीआई के सामने पेश हुआ। लाला से सीबीआइ पूछताछ के दौरान पुरुलिया के एक्स एसपी एस सेल्वामूर्गन उपस्थित थे।
लाला ने सीबीआइ से कहा मैं कोल माफिया नहीं, बिजनसमैन
कई माह से फरार चल रहे लाला बाद सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद पिछले माह के अंत में सीबीआई के समक्ष हाजिर हुआ था। पूछताछ में सीबीआई लाल के जवाब से संतुष्ट नहीं है। इसलिए उसे बार-बार बुलाया जा रहा है। सोर्सेज का कहना है कि लाला जांच में सीबीआइ को सहयोग नहीं कर रहा है। लाला खुद को कोयला माफिया मानने से इंकार कर रहा है। वह खुद को एक बिजनसमैन बता रहा है।
कोल तस्करी के उक्त मामले में सीबीआइ कई IPS-IAS से पहले ही पूछताछ कर चुकी है। पुरुलिया, आसनसोल इलाके, कोयले की तस्करी के दौरान पोस्टेड रहे अफसरों को सीबीआई तलब कर चुकी है।पुरुलिया के एसपी एस सेल्वामूर्गन शनिवार को सीबीआइ ऑफिस पहुंचे थे।अभी वह सीआईडी में हैं। सीबीआई उनसे लाला की कोल तस्करी के बारे में जानकारी चाह रही है। सीबीआई को पता चला है कि लाला का लगभग दो हजार करोड़ रुपये का बिजनस था।
सीबीआइ को लेन-देन की शुरुआत तक पहुंचने के लिए पहले दिन लाला से साढ़े सात घंटे तक पूछताछ करनी पड़ी। पूछताछ में सीबीआइ लाला से कुछ नयी जानकारी हासिल नहीं कर सकी है। इसलिए उसे बार-बार बुलाया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट लाला की गिरफ्तारी पर छह अप्रैल तक रोक लगा रखी है। सीबीआई एक बार फिर लाला को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है। सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में लाला व ईसीएल अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कई स्थानों पर रेड किया था। सीबीआई इससे पहले तीन बार तलब किया लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ था। सीबीआइ उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लेकर भगोड़ा घोषित कर चुकी है। उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राहत मिलने के बाद लाला सीबीआई के सामने हाजिर हो रहा है।