West Bengal Train Accident:कंचनजंगा ट्रेन हादसे में 10 लोगों की मौत, घायलों से मिले रेल मिनिस्टर

पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के निकट सोमवार को एक मालगाड़ी ने सियालदह जानेवाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे टक्कर मार दी। न्यू जलपाईगुड़ी और रंगापानी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई दुर्घटना में 10 पैसेंजर्स की मौत हो गयी है। 60 अन्य घायल हो हुए हैं।

West Bengal Train Accident:कंचनजंगा ट्रेन हादसे में 10 लोगों की मौत, घायलों से मिले रेल मिनिस्टर
दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन व मालगाड़ी।
  • बाइक पर बैठ ग्राउंड जीरो पर पहुंचे अश्विनी वैष्णव

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के निकट सोमवार को एक मालगाड़ी ने सियालदह जानेवाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे टक्कर मार दी। न्यू जलपाईगुड़ी और रंगापानी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई दुर्घटना में 10 पैसेंजर्स की मौत हो गयी है। 60 अन्य घायल हो हुए हैं।

यह भी पढ़ें:Bihar: चलती कार में लगी आग, महिला की जलकर मौत, हसबैंड ने कूदकर बचाई जान

13176 कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन 11:35 बजे असम के सिलचर से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित सियालदह स्टेशन के लिए छूटती है। ट्रेन अगले दिन शाम को 7:20 बजे सियालदह पहुंचती है। पश्चिम बंगाल के रांगापानी और निजबाड़ी स्टेशनों के बीच हुई दुर्घटनग्रस्त हो गयी। कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन अपने नीयत समय से लगभग आधा घंटा विलंब से न्यू जलपाईगुड़ी से चली थी। रांगापानी को पार किया। निजबाड़ी स्टेशन पहुंचने से ठीक पहले ही इस ट्रेन को मालगाड़ी ने ठोकर मार दी। दुर्घटना के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की  तीन पिछले डिब्बे पटरी से उतर गये। सीनियर रेलवे अफसर ने बताया कि मृतकों में मालगाड़ी का पायलट और सह-पायलट भी शामिल है। दुर्घटना में घायल लोगों को  सिलिगुड़ी के नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है।

मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि

दुर्घटना के बाद राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए रेल मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव मौके पर पहुंच गये हैं। उन्होंने पीड़ितों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपयेऔर मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की सहायता दी जायेगी।' मिनिस्टर ने रेलवे अफसरों से रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली।  रेल मिनिस्टर ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि इस समय विभाग की पूरी ताकत मेन लाइन को दोबारा से शुरू करने पर रहेगा.उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है। अश्वीनी वैष्णव घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे और घायलों के बारे में चिकित्सकों से पूछा। उन्होंने घायलों से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
पश्चिम बंगाल में हुए इस रेल हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुखद बताया है। पीएम ने. कहा है कि जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि जो लोग इस दुर्घटना में घायल हुए हैं, जल्द स्वस्थ हों. अधिकारियों से इस हादसे के बारे में जानकारी ली। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है।

रेलवे की ओर से जारी हुए कई हेल्पलाइन नंबर
सियालदह
033-23508794
033-23833326
गुवाहाटी स्टेशन
03612731621
03612731622
03612731623
लुमडिंग जंक्शन
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858
कटिहार
6287801805
09002041952
9771441956