Telangana:फादर्स डे पर पुलिस अफसर पिता ने किया अपनी IAS बेटी को सैल्यूट

तेलंगाना में फादर्स डे की शाम पुलिस अफसर पिता ने किया अपनी IAS बेटी को सैल्यूट किया। स्टेट में पुलिस ऑफिसर एनवेंकटेशवारूलु (तेलंगाना राज्य पुलिस पब्लिक सर्विस अकेडमी के डिप्टी डायरेक्टर ) जब ड्यूटी पर थे, तो वहीं पर उनकी बेटी IAS एन उमा हाराथी अपनी ट्रेनिंग के सिलसिले में आईं। पिता ने एक अपनी बेटी का स्वागत एक फूलों का गुलदस्ता देकर किया। सैल्यूट भी किया।

Telangana:फादर्स डे पर पुलिस अफसर पिता ने किया अपनी IAS बेटी को सैल्यूट
बेटी को पिता ने किया सैल्युट।

हैदराबांद। तेलंगाना में फादर्स डे की शाम पुलिस अफसर पिता ने किया अपनी IAS बेटी को सैल्यूट किया। स्टेट में पुलिस ऑफिसर एनवेंकटेशवारूलु (तेलंगाना राज्य पुलिस पब्लिक सर्विस अकेडमी के डिप्टी डायरेक्टर ) जब ड्यूटी पर थे, तो वहीं पर उनकी बेटी IAS एन उमा हाराथी अपनी ट्रेनिंग के सिलसिले में आईं। पिता ने एक अपनी बेटी का स्वागत एक फूलों का गुलदस्ता देकर किया। सैल्यूट भी किया।

यह भी पढ़ें:West Bengal Train Accident:कंचनजंगा ट्रेन हादसे में 15 लोगों की मौत, घायलों से मिले रेल मिनिस्टर

पिता-पुत्री दोनों के लिए यह लम्हा यादगार हो गया। दोनों ही पिता पुत्री इस दौरान मुस्कुराते हुए नजर आये। सोशल मीडिया पर यह विडियो खूब वायरल हो रहा है। उमा ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उमा अभी मारी चेन्ना रेड्डी ह्युमन रिसोर्स डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट में प्रोबेशनरी आईएएस ऑफिसर्स ट्रेनिंग बैच का हिस्सा हैं। प्रदेश के पुलिस अकादमी में रिचा अपनी ट्रेनिंग के लिए ही पहुंची हैं। यह ट्रेनिंग का ही एक हिस्सा है।

सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस एन वेंकरेश्वरालु जोकि तेलंगाना स्टेट पुलिस अकादमी में डिप्टी डायरेक्टर के तौर पर कार्यरत हैं। उनके लिए काफी गर्व का पल उस वक्त आया जब उनकी बेटी एन उमा हरथी इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज ऑफिसर के तौर पर बतौर ट्रेनी पहुंची।उमा और बाकी के अन्य अफसरों को यहां पर टीएसपीए की भूमिका पर प्रेजेंटेशन दिया गया। यह कैसे काम करता है, इसकी ट्रेनिंग दी गई। यह कार्यक्रम 15 जून को आयोजित किया गया था। रिसोर्सडेवलपमेंट इंस्ट्यूट में 20 मई से 30 जून तक जारी है। यह ट्रेनिंग आईएएस ऑफिसर के लिए महत्वपूर्ण होती क्योंकि भविष्य में उन्हें इससे जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को देखना होता है।