Whatsapp मैसेज डिलीट होने के बाद भी पढ़ सकेंगे, थर्ड-पार्टी ऐप की मदद से मिलता है विकल्प
फेसम मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp में ढेरों फीचर्स के साथ 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर्स भी है। इसकी मदद से भेजने के बाद मेसेज डिलीट किया जा सकता है। अगर यूजर इस फीचर के साथ डिलीट किया गया मेसेज पढ़ना चाहते हैं तो इस ट्रिक को अपनायें।
नई दिल्ली। फेसम मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp में ढेरों फीचर्स के साथ 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर्स भी है। इसकी मदद से भेजने के बाद मेसेज डिलीट किया जा सकता है। अगर यूजर इस फीचर के साथ डिलीट किया गया मेसेज पढ़ना चाहते हैं तो इस ट्रिक को अपनायें।
यह भी पढ़ें:झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की घोषणा, 11 उपाध्यक्ष, 35 महासचिव, 82 सचिव बनाये गये
वॉट्सऐप 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर के साथ यूजर्स को कोई मैसेज भेजनेके बाद डिलीट करनेकी सुविधा मिलती है। अगर यूजर ने किसी कॉन्टैक्ट की ओर से भेजा गया मैसेज नहीं पढ़ा और अब वह डिलीट कर दिया गया है तो एक थर्ड-पार्टी ऐप की मदद से डिलीट किया गया मैसेज पढ़ सकेंगे। कॉन्टैक्ट को पता भी नहीं चलेगा कि उसकी ओर से डिलीट किया गया मेसेज पढ़ा जा चुका है।
दो दिन तक डिलीट कर सकते हैं मैसेज
जब किसी यूजर की ओर से 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर के साथ कोई मेसेज डिलीट किया जाता है, तो उसकी जगह नोटिफिकेशन दिखता रहा है और 'This message was deleted.' लिखा नजर आता है। यह नोटिफिकेशन दिखने पर जानने का और ज्यादा मन होता है कि कॉन्टैक्ट की ओर से क्या मेसेज भेजा गया था। अभी यूजर्स को कोई मैसेज भेजने के बाद दो दिन का वक्त उसे रिसीवर के फोन से भी डिलीट करने के लिए दिया जाता है।
प्लेस्टोर से डाउनलोड करनी होगी ऐप
डिलीट किया गया मैसेज पढ़ना चाहते हैं तो यूजर को गूगलगू प्ले स्टोर से एक थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड करनी होगी। इस ऐप का नाम 'Get Deleted Messages' है और यह डिलीट किये गये मैसेजेस का रिकॉर्ड रखती है। अगर कोई मेसेज आपको भेजनेके बाद डिलीट किया गया है और कुछ वक्त के लिए नोटिफिकेशन पैनल में दिखा था तो इस ऐप में आकर उसेपढ़ा जा सकता है। हालांकि, डिलीट की गईं मीडिया फाइल्स को देखनेका कोई तरीका नहीं है।
डिलिट मैसेज देखने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो
सबसे पहले यूजर अपने फोन में गूगलगू प्ले स्टोर पर जाएं और 'Get Deleted Messages' ऐप इंस्टॉल करें।
यह ऐप ओपेन करने के बाद यूजर को कुछ परमिशंस देनी होंगी और इसेसेटअप करना होगा।
अगर यूजर वॉट्सऐप ओपेन करने पर कोई मेसेज डिलीटेड दिखता है तो ऐप में आकर वह मेसेज चेक कर पायेंगे।
यह ऐप नोटिफिकेशन पैनल में आनेवाले मैसेजेस ही सेव करती है। ऐसे में अगर वॉट्सऐप ओपेन है और बैकग्राउंड में मैसेज आने के बाद उसे डिलीट किया गया है तो वह इस ऐप में सेव नहीं होगा। यह ऐप नोटिफिकेशंस पढ़ने की परमिशंस ले लेती है, यानी कि यूजर कोई भी नोटिफिकेशन इससे छुपा नहीं रहेगा।