बोकारो में  वाइफ ने हसबैंड को पिलाया जहर, पुलिस दिया बयान, महुदा के युवक की मौत

कतरास तिलाटांड़ कॉलोनी निवासी बीसीसीएलकर्मी धनेश्वर दास के पुत्र अजय दास (26) की मौत संदेहास्पद स्थिति में रांची के मेदांता हॉस्पीटल में हो गयी है। रांची में पोस्टमार्टम के बाद बॉडी कुलटांड़ मछियारा महुदा लाकर दाह संस्कार किया गया। बीजीएच में अजय ने बोकारो सेक्टर चार पुलिस स्टेशन की पुलिस को मृत्यु पूर्व बयान में अपनी वाइफ तनु कुमारी, ससुर मिहिर दास व सास मधुरा देवी पर कोल्ड ड्रिंक में जहर देने का आरोप लगाया था।

बोकारो में  वाइफ ने हसबैंड को पिलाया जहर, पुलिस दिया बयान, महुदा के युवक की मौत

धनबाद। कतरास तिलाटांड़ कॉलोनी निवासी बीसीसीएलकर्मी धनेश्वर दास के पुत्र अजय दास (26) की मौत संदेहास्पद स्थिति में रांची के मेदांता हॉस्पीटल में हो गयी है। रांची में पोस्टमार्टम के बाद बॉडी कुलटांड़ मछियारा महुदा लाकर दाह संस्कार किया गया। बीजीएच में अजय ने बोकारो सेक्टर चार पुलिस स्टेशन की पुलिस को मृत्यु पूर्व बयान में अपनी वाइफ तनु कुमारी, ससुर मिहिर दास व सास मधुरा देवी पर कोल्ड ड्रिंक में जहर देने का आरोप लगाया था।

धनबाद: लालमणि वृद्धा आश्रम में SSP व रुरल एसपी ने बुजुर्गों को भोजन करा, दिया कम्बल 

बोकारो सेक्टर 4 पुलिस स्टेशन के एसआइ दानिक इकबाल ने अजय का बयान लिया था। अजय का विवाह तलगड़िया ओपी की सिलफोर बस्ती (बोकारो) में वर्ष 2020 में हुआ था.।अजय कई माह से दिल्ली में रह कर जॉब के लिए तैयारी कर रहा था। दीपावली में वह अपने घर तिलाटांड़ कॉलोनी आया था।  अजय की मौत के बाद उसकी वाइफ फरार है। मृतक के भाई विजय कुमार ने आरोप लगाया है कि जब अजय बीजीएच में जिंदगी और मौत से जूझ रहा था उस समय उसकी पत्नी बोकारो में सहेलियों के साथ घूम रही थी। सोशळ साइट पर एक से एक नाचते हुए फोटो डाल रही थी। गांव के लोगों ने अजय की बॉडी को लेकर रात को ही थाना के बाहर बैठ गये थे।  पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो रात को दाह संस्कार किया गया। 
पुलिस को दिया बयान-कोल्ड ड्रिंक्स में मिला दिया था जहर
पुलिस को मौत से पहले अजय ने दिये बयान में कहा है कि मछियारा में सूरजाही पूजा थी। अजय व अन्य लोग अपने बड़े पापा के घर पूजा में सम्मलित होने गये थे। उसकी पत्नी तनु ने 16 नवंबर को डिस्पोजल गिलास में कोल्ड ड्रिंक लाकर दिया। बोली कि मेरे पापा ने लाया है, पी लो। पीने के 10 मिनट के बाद तबीयत खराब हो गयी। चक्कर आने लगा। अजय अपने मामा के साथ डॉक्टरके पास जाने लगाष उसे भेलाटांड़ के टाटा हॉस्पीटल में लाया गया। वहां से चिकित्सकों ने बीजीएच बोकारो रेफर कर दिया। वहां भी तबीयत बिगड़ने लगी,लोकल पुलिस ने फर्द बयान लिया। फिर उसे रांची मेदांता रांची रेफर कर दिया गया, जहां शुक्रवार उसकी मौत हो गयी।
हसबैंड के साथ नहीं रहना चाहती थी वाइफ
अजय ने मृत्यु पूर्व बयान में कहा है कि उसकी वाइफ उसके साथ कभी नहीं रहना चाहती है। वह हमेशा बर्बाद करने की धमकी देती रहती है। इसको लेकर एक बार दहेज प्रताड़ना का झूठा मामला भी दर्ज कराया है। सास-ससुर भी अपनी पुत्री की बात मानते हैं।