धनबाद: लोयाबाद थाना प्रभारी चुनु मुर्मू लाइन हाजिर, बदले जा सकते हैंं थानेदार व इंस्पेक्टर
एसएसपी संजीव कुमार ने लोयाबाद थाना प्रभारी एसआइ चुनु मुर्मू को भी लाइन हाजिर कर दिया है। इससे पहले धनसार थानेदार इंस्पेक्टर जयराम प्रसाद को लाइन क्लोज किया गया था। दोनों पुलिस स्टेशन में अभी नये थानेदारों की पोस्टिंग नहीं की गयी है।
धनबाद। एसएसपी संजीव कुमार ने लोयाबाद थाना प्रभारी एसआइ चुनु मुर्मू को भी लाइन हाजिर कर दिया है। इससे पहले धनसार थानेदार इंस्पेक्टर जयराम प्रसाद को लाइन क्लोज किया गया था। दोनों पुलिस स्टेशन में अभी नये थानेदारों की पोस्टिंग नहीं की गयी है।
लोयाबाद थानेदार क्राइम कंट्रोल में विल रहने व कार्य में शिथिलता बरतने का आरोप है। हाल के दिनों में लोयाबाद में क्राइम व आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर हिंसक घटनाएं घटी थी। लोयाबाद में अब किसी 2018 बैच के तेज तर्रार एसआइ को कमान दिया सकता है। इलाके को कंट्रोल करने के लिए सफल अफसर की जरुरत है।
बदले जा सकते हैंं थानेदार व इंस्पेक्टर
जिले में आधा दर्जन पुलिस इंस्पेक्टर व थाना तथा ओपी प्रभारियों को ट्रांसफर किये जा सकता है। कई अफसर इधर से उधर होंगे। पुलिस कप्तान ने अफसरों के कार्य की समीक्षा की है। कई इलाको में लॉ एंड ऑर्डर कंट्रोल में वर्तमान ओसी विफल साबित हो रहे हैं। एक-दो थानेदारों का टर्म ऊी पूरा हो गया है। ऐसे में इन लोगों को इधर से उधर किया जा सकता है। कई के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।
जिनका है कि सेंसेक्स टॉप पर
पुलिस महकमें टॉप पर यह चर्चा है कि बैंक मोड़ इंस्पेक्टर सह थानेदार रणधीर कुमार निरसा या कतरास जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि वह काफी दिनों से लॉबिंग कर रहे हैं। लेकिन महकमें में एक तबका उनका खिलाफत भी कर रहा है। आरोप है कि झारखंड के विवादास्पद एडीजी के वह काफी करीबी रहे हैं। इंस्पेक्टर रणधीर कुमार को इसी कारण गोविंदपुर ओसी से हटना पड़ा था। हालांकि समीकरण अनुकुल होने पर वह कुछ माह बाद फिर बैंक मोड़ थानेदार बनने में सफल रहे हैं। कहा जाता है कि अभी महकमा में उनका सेंसेक्स टॉप पर चल रहा है।आरोप है कि एक आइपीएस वह खासमखास बने हुए हैं। हालांकि क्राइम कंट्रोल में उनका बेहतर पकड़ है। लेकिन कई खामियां भी हैं।
पुलिस लाइन से कई इंस्पेक्टरों को मिलेगी जगह
पुलिस लाइन में वेटिंग फॉर पोस्टिंग रहने वाले कई इंस्पेक्टरों को जगह मिल सकती है। सुरेंद्र सिंह, शारदा रंजन सिंह, प्रमोद सिंह, संतोष गुप्ता व साहिबगंज जिला से धनबाद जिला में हाल में ही आये सुनील सिंह को जगह दिये मिलने की संभावना है। खाली पड़े जोड़ारोखर सर्किल में नये इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग की जा सकती है। सिंदरी, तोपचचांची व गोविंदपुर सर्किल इंस्पेक्टर के साथ धनबाद थानेदार भी बेहतरह जगह के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं।