धनबाद:रेलवे ने अतिक्रमण हटाने को नोटिस दिया,डिप्रेशन में कबाड़ी दुकानदार ने सुसाइड की

धनबाद:रेलवे के अतिक्रमण हटाने के नोटिस से डिप्रेशन मेंआये कबाड़ी दुकानदार संजय पंडित ने रविवार की रात सुसाइड कर ली है.संजय पांडरपाला कुम्हारपट्टी के रहने वाले थे.संजय के परिजनों ने सुसाइड के लिए रेलवे केअतिक्रमण हटाओ अभियान को जिम्मेदार ठहराया है.पुलिस बॉडी का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी है. संजय पंडित का झरिया रेल लाइन के समीप तिवारी गली के पास कबाड़ी की दुकान है.डीआरएम ने 12 अक्टूबर रेलवे के इस एरिया का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने व दुकानों को खाली करने को कहा था. रेलवे की ओर से संजय समेत अन्य दुकानदारों को दुकान हटाने की नोटिस दी गयी थी. रेलवे की नोटिस मिलने के बाद संजय टेंशन में था. संजय रविवार की रात 10 बजे पांडरपाला स्थित अपने घर पहुंचा,खाना खाने के बाद सो गये.परिजनों ने सुबह चार बजे संजय को कमरे में नहीं होने पाया.संजय गमछे से फंदा लगाकर वह किचेन में झूल रहा था. परिजन संजय को फंदे से झूलता देख रोने-चिल्लाने लगे.आसपास के लोग भी मौके पर पंहुचे. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि रेलवे द्वारा दुकान हटाने के लिए नोटिस मिलने के बाद संजय दो दिन से काफी परेशान था. वह पहले भी एक बार वह अपनी दुकान दूसरी जगह शिफ्ट कर चुका था.