sushma badaik shootout : रांची में एक्स IPS नटराजन समेत आधा दर्जन लोग पर FIR
झारखंड के एक्स आइपीएस अफसर सुषमा बड़ाईक गोलीकांड में अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में एक्स आईपीएस पीएस नटराजन समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नेम्ड एफआइआर दर्ज की गयी है। सुषमा बड़ाईक के भाई सिकंदर बड़ाईक के बयान पर दर्ज एफआइआर पूर्व आईपीएस पी नटराजन, दानिश रिजवान, नाजिर, नीरज सिन्हा और अजय कच्छप को एक्युज्ड बनाया गया है।
रांची। झारखंड के एक्स आइपीएस अफसर सुषमा बड़ाईक गोलीकांड में अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में एक्स आईपीएस पीएस नटराजन समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नेम्ड एफआइआर दर्ज की गयी है। सुषमा बड़ाईक के भाई सिकंदर बड़ाईक के बयान पर दर्ज एफआइआर पूर्व आईपीएस पी नटराजन, दानिश रिजवान, नाजिर, नीरज सिन्हा और अजय कच्छप को एक्युज्ड बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:Cabinet Decision : झारखंड में आबादी के हिसाब से निकायों में अध्यक्ष के पद होंगे आरक्षित
सिकंदर ने अपने बयान में बताया है कि जिन लोगों के उपर मेरी दीदी केस की है, फायरिंग में भूमिका इन्ही लोगों की है। पुलिस मामले की विभिन्न बिंदुओ पर जांच कर रही है। मामले का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। राजघानी रांची समेत अन्य जिलों में पुलिस की टीम अपराधियों की पहचान में जुटी है। कई लोगों से पुछताछ की जा रही है। पुलिस की टीम बिहार में कुछ लोगों से पुछताछ की तैयारी में है। सुषमा बड़ाईक को गोली किसने मारी और क्यों मारी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बाड़ीगार्ड के साथ रहते क्रिमिनलों ने मारी थी गोली
राजधानी रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन एरिया स्थित सहजानंद चौक के समीप बाइक सवार क्रिमिनलों ने मंगलवार सुबह सुषमा बड़ाईक को गोली मारकर घायल कर दिया था। सुषमा को दो गोली लगी है। सुषमा अपने घर से निकलकर हाईकोर्ट जा रही थीं। एक्स आईपीएस अफसर पीएस नटराजन सुषमा बड़ाईक ने यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराने के बाद वह चर्चित हुई थी। इसके बाद सुषमा बड़ाईक को बॉडीगार्ड दिया गया था। घटना के वक्त सुषमा के साथ मौजूद बॉडीगार्ड बाइक चला रहा था। फायरिंग के दौरान बॉडीगार्ड भी बाइक से गिर गया, उसे भी चोट लगी है। सुषमा बड़ाईक का मेडिका में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सुषमा बड़ाईक की हालात को देखते हुए वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।