यूपी: बरेली पुलिस ने चार करोड़ की स्मैक के साथ दो तस्कर को दबोचा, दिल्ली पहुंचाने की थी तैयारी 

बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने चार करोड़ की स्मैक के साथ दो इंटर स्टेट तस्करों मीरगंज गुलड़िया निवासी गुलाम नबी व इज्जतनगर शिकारपुर चौधरी निवासी आसिम उर्फ असलम खां को अरेस्ट किया है। दोनों आरोपी बरेली से स्मैक लेकर दिल्ली जाने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट एफआइआर दर्ज किया है। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।

यूपी: बरेली पुलिस ने चार करोड़ की स्मैक के साथ दो तस्कर को दबोचा, दिल्ली पहुंचाने की थी तैयारी 

लखनऊ। बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने चार करोड़ की स्मैक के साथ दो इंटर स्टेट तस्करों मीरगंज गुलड़िया निवासी गुलाम नबी व इज्जतनगर शिकारपुर चौधरी निवासी आसिम उर्फ असलम खां को अरेस्ट किया है। दोनों आरोपी बरेली से स्मैक लेकर दिल्ली जाने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट एफआइआर दर्ज किया है। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। 

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मंगलवार को इज्जतनगर पुलिस स्टेशन के एसएसआई सुदीश टीम के साथ पेट्रोलिंग के दौरान कर्मचारी नगर पहुंचते को स्पाई से सूचना मिली की दो व्यक्ति रहपुरा रोड से इमरान बिल्डिंग मटीरियल के पास से कार से स्मैक लेकर दिल्ली जाने वाले हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर किनारे कार में बैठे दो लोगों मीरगंज गुलड़िया निवासी गुलाम नबी व इज्जतनगर शिकारपुर चौधरी निवासी आसिम उर्फ असलम खां को पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों के पास से चार किलो स्मैक बरामद की। पकड़ी गई स्मैक की इंटरनेशनल मार्केट लगभग चार करोड़ रुपये मूल्य आंकी गई है। ने आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

फरीदपुर के सप्लायर से लिया था स्मैक
गुलाम और आसिम ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उन्हें दिल्ली सप्लाई के लिये फरीदपुर के एक बड़े सप्लायर ने यह माल दिया था। माल दिल्ली लेकर जाना था। दिल्ली जाकर ही उन्हें आगे की योजना के बारे में बताया जाता। जितना काम होता है उतनी ही जानकारी उन्हें दी जाती है। पुलिस फरीदपुर के सप्लायर को पकड़ने के लिये रेड कर रही है। एसएसपी ने बताया कि फरीदपुर के सप्लायर का भाई भी तस्करी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। पुलिस ने सप्लायर का नाम का खुलासा नहीं किया है।

एक कंसाइनमेंट पूरा करने पर मिलते हैं 10 लाख
आरोपी पिछले छह माह में दो बार माल की डिलीवरी कर चुके हैं। उन्होंने बताया है कि माल की डिलीवरी हो जाने के बाद उन्हें कंसाइनमेंट पूरा करने के 10 लाख रुपये दिये जाते हैं। लगभग एक से डेढ़ माह बाद ही उन्हें दूसरा कंसाइनमेंट मिलता है।