धनबाद में 11 अक्टूबर 42 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों संख्या 5610 हुई

धनबाद जिले में रविवार 11 अक्टूबर को 42 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 5610 हो गयी है। 

धनबाद में 11 अक्टूबर 42 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों संख्या 5610 हुई
  • कोरोना संक्रमित 44 पेसेंट ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

धनबाद। जिले में रविवार 11 अक्टूबर को 42 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 5610 हो गयी है। जिले में कोरोना 44 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके साथ जिले में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 5051 हो गयी है। जिले में कोरोना से  अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है।  


जिले में आज सिविल कोर्ट के तीन, आइआइटी आइएसएम के दो व सीआईएसएफ के एक जवान पॉजिटिव पाये गये हैं। आज गोविन्दपुर में चार, परसाबाद व पतघालडीह में तीन-तीन, आइआइटी आइएसएम, जोड़ाफाटक, धनसार व सुदामडीह में दो-दो नये  संक्रमित मिले हैं। अन्य जगहों से एक-एक पेसेंट मिले हैं। 17 संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 1581 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम में चिरकुंडा चेक पोस्ट में 262 की जांच में दो पॉजिटिव मिले।स्पेशल ड्राइव के तहत कोल्हार 56, कटानिया 131, मोहलिडीह 200, मैरनवाटांड 27, निरसा उत्तर 57, पलारपुर 26, डुमरिया 183, पिंड्राहाट 108, आसनलिया 108, मेंढ़ा 27, डुमरकुंडा उत्तर 12, काली पहाड़ी दक्षिण 3, आमकुड़ा 4, चिरकुंडा 42, वार्ड 16 में 35 तथा एनएच-2 चेकपोस्ट में 300 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले।
कोरोना को हराकर 44 हुए डिस्चार्ज

वैश्विक माहमारी कोरोना को हराकर रविवार को 44 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।इस संबंध में  डीसी  उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों से 44 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।