IPL 2020 MI vs DC: मुंबई ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया, अंकतालिका में टॉप पर
आईपीएल 2020 के 13वें सीजन का 27वां मैच अबू धाबी में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। मैच में मुंबई ने दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया।
दुबई।आईपीएल 2020 के 13वें सीजन का 27वां मैच अबू धाबी में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। मैच में मुंबई ने दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया। अंकतालिका में मुंबई की टीम फिर से नंबर वन हो गयी है। मुंबई की सात मैचों में ये पांचवीं जीत है।
दिल्ली के कैप्टन श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। शिखर धवन की फिफ्टी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन बनाये। मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 163 रन का टारगेट था। क्विंटन डिकॉक और सूर्य कुमार यादव की हाफ सेंचुरी के दम पर मुंबई ने 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर 166 रन बनाकर मैच पांच विकेट से जीत लिया।
दिल्ली की पारी, शिखर की हाफ सेंचुरी
पृथ्वी शॉ ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर चार रन बनाकर क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच आउट हो गये। अजिंक्य रहाणे 15 बॉल में 15 रन बना सके। उन्हें क्रुणाल पांड्या ने आउट किया।कैप्टन श्रेयस अय्यर ने शिखर धवन के साथ अच्छी पार्टनरशीप की। अय्यर 33 बॉल में 42 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या के शिकार बने। शिखर धवन ने 39 बॉल में हाफ सेंचुरी बनाया। मार्कस स्टोइनिस आठ बॉल में 13 रन बनाकर रन आउट हुए। धवन 69 और एलेक्स कैरी 14 रन बनाकर नट आउट रहे।
मुंबई की पारी, डिकॉक व सूर्यकुमार की फिफ्टी
164 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने पहला विकेट कैप्टन रोहित शर्मा के रुप में गरा। रोहित को अक्षर पटेल ने पांच रन पर रबादा के हाथों कैच आउट करवा दिया। डिकॉक को 53 रन पर आर अश्विन ने पृथ्वी शॉ के हाथों कैच आउट करवाया। सूर्यकुमार यादव 53 रन की पारी खेलकर रबादा की बॉल पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट हुए।हार्दिक पांड्या जीरो आउट हुए। इशान किशन 28 रन पर रबादा ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करवाया। मुंबई की ओर से किरोन पोलार्ड 11 रन बनाकर और क्रुणाल पांड्या 12 रन बनाकर नॉट आउट रहे।