दीपावली-छठ में झारखंड-बंगाल से बिहार के लिए 13 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
इंडियन रेलवे ने दीपावली और छठ में अपने देस जानेवालों के लिए 13 ट्रेने चलाने के एलान किया है। झारखंड और बंगाल से बिहार के लिए 13 ट्रेनें चलेंगी।
नई दिल्ली। इंडियन रेलवे ने दीपावली और छठ में अपने देस जानेवालों के लिए 13 ट्रेने चलाने के एलान किया है। झारखंड और बंगाल से बिहार के लिए 13 ट्रेनें चलेंगी।
साउथ ईस्टर्न रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इन महत्वपूर्ण त्योहारों के दौरान इस्लामपुर, पूर्णिया कोर्ट, दानापुर और पटना समेत कई जगहों के लिए ट्रेनें शुरू की जा रही हैं। दीपावली और छठ के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ ज्यादा न हो, इसलिए उसने पूरी तरह से रिजर्व फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया गया है। ये ट्रेनें हटिया से इस्लामपुर, हटिया से पूर्णिया कोर्ट, टाटानगर से दानापुर और रांची से पटना के बीच चलेंगी। पांच वन-वे स्पेशल ट्रेनें भी चलायी जायेंगी।
.08624/08623 हटिया-इस्लामपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से 30 नवंबर के बीच पर डे चलेगी। वापसी में 08623 इस्लामपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर से एक दिसंबर, 2020 के बीच पर डे इस्लामपुर स्टेशन से खुलेगी। इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, एक सेकेंड एसी, पांच थर्ड एसी और नौ स्लीपर कोच होंगे। यह ट्रेन 18624/18623 हटिया-इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस के समय पर चलेगी। ट्रेन 08626/08625 हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया स्पेशल ट्रेन है। 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से 30 नवंबर, 2020 तक पर डे चलेगी। वापसी में 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर से पूर्णया कोर्ट स्टेशन से खुलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पूर्णिया कोर्ट से एक दिसंबर, 2020 तक चलेगी। इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, दो थर्ड एसी, पांच स्लीपर और 11 जेनरल कोच लगे होंगे। यह ट्रेन हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस के समय पर चलेगी।
टाटानगर और दानापुर के बीच ट्रेन 08183/08184 ट्रेन चलेंगी। टाटानगर-दानापुर-टाटानगर स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से 30 नवंबर तक 08183टाटानगर से पर डे चलेगी।दानापुर से 08184 दानापुर-टाटानगर स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर से एक दिसंबर के बीच पर डे चलेगी। इलमें एसी चेयर कार और आठ जेनरल चेयर कार कोच होंगे। यह ट्रेन टाटानगर-दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस के समय पर चलेगी।रांची से पटना के लिए एक स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चलेगी। 02364/02363 रांची-पटना-रांची स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से रांची से खुलेगी। 02364 रांची-पटना स्पेशल ट्रेन रांची से पर डे खुलेगी। वापसी में 02363 पटना-रांची स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चलेगी। इस ट्रेन में तीन3 एसी चेयर कार, 16 जेनरल चेयर कार कोच लगे होंगे।यह ट्रेन 12366/12365 रांची-पटना-रांची एक्सप्रेस की टाइम टेबल से चलेगी।
पांच वन-वे स्पेशल फेस्टिव त्योहारी सीजन में पांच5 वन-वे स्पेशल ट्रेनें चलायेगा। ये ट्रेनें संतरागाछी-बेतिया, टाटानगर-सीतामढ़ी, हटिया-बापूधाम मोतिहारी एवं हटिया-सहरसा स्पेशल हैं। हटिया से सहरसा के लिए दो दिन ट्रेन चलेंगी। इनमें एक ट्रेन पश्चिम बंगाल के संतरागाछी से खुलेगी। चार ट्रेनें झारखंड के हटिया एवं टाटानगर स्टेशन से रवाना होगी।08003 संतरागाछी-बेतिया स्पेशल ट्रेन आठ नवंबर को सुबह 5:00 बजे संतरागाछी स्टेशन से चलकर अगले दिन शाम छह बजे बेतिया पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो थर्ड एसी,आठ स्लीपर क्लास और 10 जनरल कोच होंगे।
टाटानगर और सीतामढ़ी के बीच चलनेवाली स्पेशल ट्रेन का नाम 08005 टाटानगर-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन है। यह ट्रेन आठ नवंबर को सुबह 10 बजे टाटानगर से रवाना होगी। उसी रात 11:55 बजे सीतामढ़ी पहुंच जायेगी। इस स्पेशल ट्रेन में दो थर्ड एसी कोच,आठ स्लीपर क्लास और नौ जनरल डिब्बे होंगे।रांची के हटिया स्टेशन से मोतिहारी के बापूधाम के लिए आठ नवंबर को ही एक ट्रेन चलेगी.।08007 हटिया-बापूधाम मोतिहारी स्पेशल ट्रेन रविवार आठ नवंबर को दो बजे दिन में हटिया से चलकर अगले दिन सुबह छह बजे बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो2 थर्ड एसी, आठ स्लीपर और नौ जनरल बोगी रहेंगे।
हटिया से सहरसा के बीच एक ही दिन में दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी 08009 हटिया-सहरसा स्पेशल सोमवार नौ नवंबर को हटिया से सुबह 10 बजे खलेंगी। यह ट्रेन अगले दिन एक बजे यानी देर रात एक बजे सहरसा पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो थर्ड एसी और 17 स्लीपर कोच होंगे।हटिया से दूसरी स्पेशल ट्रेन 08015 हटिया-सहरसा स्पेशल होगी। यह ट्रेन नौ नवंबर की रात को 10 बजे हटिया से चलकर अगले दिन दोपहर एक बजे सहरसा पहुंचेगी। इस ट्रेन में भी दो थर्ड एसी और 17 स्लीपर कोच होंगे।