IIT-मद्रास में 66 स्टूडेंट्स व मेस स्टाफ पाये गये कोरोना संक्रमित,इंडिया में अब तक 98,84,100 लोग वायरस से संक्रमित
IT मद्रास के 66 स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। यहां 774 स्टूडेंट्स में से सीमित क्षमता के साथ काम हो रहा है।इंडिया में अब तक 98,84,100 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 93,88,159 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना वायरस के कारण 1,43,355 लोगों की मौत हो चुकी है।
- मेस, लैब, लाइब्रेरी व अन्य डिपार्टमेंट किया गया बंद
मद्रास। IIT मद्रास के 66 स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। यहां 774 स्टूडेंट्स में से सीमित क्षमता के साथ काम हो रहा है। फिलहाल यहां के हॉस्टल में मात्र 10 परसेंट स्टूडेंट्स की हैं। इंस्टीट्यूट ने सोमवार को कहा है कि स्टूडेंट्स के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलने के बाद हॉस्टल में रहने वाले सभी स्टूडेंट्स के लिए कोविड टेस्ट कराया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कि कैंपस के 71 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके बाद यहां लैब, लाइब्रेरी और कई डिपार्टमेंट को बंद कर दिया गया है। मेस को भी बंद कर दिया गया है। स्टूडेंट्स को रुम में ही भोजन दिया जा रहा है। बताया जाता है कि इंस्टीच्युट्स के नौ हॉस्टल और एक गेस्ट हाउस में रहने वाले कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। IIT मद्रास के अनुसार, कृष्णा हॉस्टल में 22, यमुना में 20, अलागानंदा में तीन, नर्मदा में तीन, ताप्ती में तीन, कोथावरी में दो, तुंगा में चार, साबरमती में तीन, सरस्वती में पांच और गेस्ट हाउस में एक लोग कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं। उल्लेखनीय है कि यहां नौ दिसंबर को चार लोग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद पूरे कैंपस को सैनिटाइज किया गया और स्टूडेंट्स को क्वारंटाइन कर दिया गया।
इंडिया में अब तक 98,84,100 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, बीते 24 घंटों में मात्र 27 हजार केस, एक्टिव केस भी हुए कम
सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टरी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में इंडिया में कोरोना वायरस से सिर्फ 27,071 मामले सामने आये हैं। इस दौरान 336 लोगों की मौत हुई है। साथ ही 30,695 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में अभी 3,52,586 एक्टिव मामले हैं। इंडिया में अब तक 98,84,100 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 93,88,159 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना वायरस के कारण 1,43,355 लोगों की मौत हो चुकी है।
आइसीएमआर के अनुसार अब तक कुल 15,45,66,990 सैंपल टेस्ट किये जा चुके हैं। कोरोना जांच में पूरी वर्ल्ड में इंडिया से ऊपर सिर्फ अमेरिका है। देश में रविवार को 8,55,157 टेस्ट किये गये हैं। इंडिया में कोरोन वायरस संक्रमितों की रिकवरी रेट 94.98 परसेंट पहुंच गई है। डेथ रेट1.45 परसेंट रह गई है। देश में लगातार आठवें दिन कोरोना वायरस के एक्टिव केस चार लाख से नीचे हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि ठंड बढ़ने के साथ-साथ कोरोना वायरस संक्रमण की स्पीड में भी तेजी आयेगी। हालांकि, अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला है, बल्कि इस दौरान दिल्ली जैसे राज्यों में हालात कंट्रोल आ गये हैं।