धनबाद: गूगल पे कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बन ठगी करने वाले चार साइबर क्रिमिनल अरेस्ट (देखें VIDEO)
धनबाद पुलिस ने विभिन्न बेंको और गूगल-पे कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बनकर लोगों को चुना लगा रहे चार साइबर क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। पुलिस साइबर क्रिमिनलों के पास से दो एप्पल आई.फोन, एक एप्पल का लैपटॉप, एक इनोवा क्रिस्टा कार, दो बाइक, महंगे स्मार्टफोन और पांच विभिन्न कंपनियों के एटीएम कार्ड बरामद किए है।
धनबाद। धनबाद पुलिस ने विभिन्न बेंको और गूगल-पे कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बनकर लोगों को चुना लगा रहे चार साइबर क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। साइबर क्रिमिनल गैंग से जुड़े ये ठगी के पैसों से ये अपनी महंगी शौक को पूरा किया करते थे। पुलिस साइबर क्रिमिनलों के पास से दो एप्पल आई.फोन, एक एप्पल का लैपटॉप, एक इनोवा क्रिस्टा कार, दो बाइक, महंगे स्मार्टफोन और पांच विभिन्न कंपनियों के एटीएम कार्ड बरामद किए है।मौके पर साईबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा समेत अन्य पुलिस अफसर मौजूद थे।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार को धनबाद के धैया स्थित वृंदावन अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 4C में रेड कर चार साइबर क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है।यहां किराएदार बनकर रह रहे चारों साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने बताया किबताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जामताड़ा से आए कुछ क्रिमिनल साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की स्पेशल टीम धैया में रेड कर जामताड़ा निवासी शंभु नाथ मंडल, प्रधम मंडल, रोहित कुमार मंडल और गिरिडीह के अभिषेक कुमार मंडल को अरेस्ट किया है। ये सभी खुद को विभिन्न बेंको का कर्मचारी और गूगल-पे कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बताकर लोगों से बैंक डिटेल लेकर ठगी कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि यह गिरोह ई-सिम एवं विशिंग कर साइबर क्राइम कर रहे थे। यह गैंग टीम व्यूवर/क्यूक सपोर्ट सॉफ्टवेयर से लोगों को झांसे में लेकर बैंक डिटेल जानकारी हासिल कर उनसे ठगी करते थे। गूगल विजनेस पेज पर अपना विज्ञापन डालकर लोगों को झांसे में लेकर खुद को किसी मोबाइल फोन कंपनी का स्टाफ बता कंपनियों द्वारा भेजे गये क्यों.आर. कोड अपने व्हाट्सएप पर मंगाकर ई-सिम कन्वर्ट कर लोगों के एकाउंट से पैसा निकासी कर लेते थे। सिटी एसपी लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी हाल में जनता ओटीपी या क्यों.आर. कोड दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर न करें। किसी तरह फोन आने व जरा भी शक होने पर तुरंत धनबाद पुलिस को सूचित करें।