BSL के ब्लास्ट फर्नेस-2 में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

BSL के ब्लास्ट फर्नेस-2 में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। है।ब्लास्ट फर्नेस में हॉट मेटल लेकर जा रहे टारपीडो लैडल के पंक्चर हो जाने से आग लगी।इसके कारण 1300 डिग्री सेल्सियस तापमान का हॉट मेटल लीक होकर तारपीडो से बाहर आ गया।

BSL के ब्लास्ट फर्नेस-2 में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

बोकारो। BSL के ब्लास्ट फर्नेस-2 में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। है।ब्लास्ट फर्नेस में हॉट मेटल लेकर जा रहे टारपीडो लैडल के पंक्चर हो जाने से आग लगी।इसके कारण 1300 डिग्री सेल्सियस तापमान का हॉट मेटल लीक होकर तारपीडो से बाहर आ गया।


फायर बिग्रेड की आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाय। आग की सूचना मिलते ही प्लांट के सीनीयर ऑफिसर मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाये जाने के बााद सभी ने राहत की सांस ली। लोको, हॉट मेटल से लदा तारपीडो को लेकर एसएमएस जा रहा था। इसी दौरान आग लग गयी।