अडानी ग्रुप ने अंबुजा और ACC सीमेंट को किया टेकओवर, दोनों कंपनी का मालिकाना हक अडानी ग्रुप के पास होगा
अडानी ग्रुप ने स्विस कंपनी होल्सिम ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड के बिजनस को टेकओवर किया है। दोनों कंपनी का मालिकाना हक अब अडानी ग्रुप के पास होगा। यह बिजनेस डील लगभग 10.5 अरब डॉलर (80,000 करोड़ रुपये) में हुई है।
- स्विस कंपनी होल्सिम ग्रुप को इंडिया में 10.5 अरब डालर में किया अधिग्रहित
मुंबई। अडानी ग्रुप ने स्विस कंपनी होल्सिम ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड के बिजनस को टेकओवर किया है। दोनों कंपनी का मालिकाना हक अब अडानी ग्रुप के पास होगा। यह बिजनेस डील लगभग 10.5 अरब डॉलर (80,000 करोड़ रुपये) में हुई है।
वर्ष 2022 का पहला चंद्र ग्रहण आज, इंडिया में नहीं दिखेगा
Our belief in the India story is unshakeable. Combining @Holcim's cement assets in India with our green energy and logistics will make us the world's greenest cement company. Jan Jenisch has been terrific to work with. We welcome the @AmbujaCementACL & @ACCLimited teams. pic.twitter.com/iThyLp92iV
— Gautam Adani (@gautam_adani) May 15, 2022
अडानी ग्रुप ने एशिया के सबसे धनी व्यक्ति गौतम अडानी के नेतृत्व में यह बड़ी बिजनस डील की है। इस टेकओवर की जानकारी देते हुए गौतम अडाणी ने ट्वीट कर कहा, 'भारत की कहानी में हमारा विश्वास अडिग है। भारत में होलसिम की सीमेंट कंपनियों को हमारी ग्रीन एनर्जी और लॉजिस्टिक्स के साथ मिलाने से ये हमें दुनिया की सबसे ग्रीनेस्ट सीमेंट कंपनी बना देगी।'अडानी ग्रुप ने होल्सिम ग्रुप के इंडियन बिजनस के अधिग्रहण की बोली जीत ली। अब होल्सिम ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड के बिजनस का मालिकाना हक अडानी ग्रुप के पास होगा। इंडिया में फेमस सीमेंट ब्रांड अंबुजा और एसीसी को खरीदने के लिए देश के दो बड़े इंडियन बिजनसमैन के बीच में रेस लगी हुई थी। इन कंपनियों को खरीदने की होड़ में अडानी ग्रुप, रिटेल चेन एवेन्यू सुपरमार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी थे। लेकिन सफलता गौतम अडानी के हाथ लगी।
अंबुजा और एसीसी में होलसिम ग्रुप की पूरी हिस्सेदारी को 10.5 अरब डॉलर में खरीदने का मेगा डील
अडानी ग्रुप ने वर्ल्ड की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी Holcim Group के इंडिया के पूरे बिजनस के अधिग्रहण का समझौता किया है। ग्रुप ने इंडिया की दो बड़ी सीमेंट कंपनियों अंबुजा और एसीसी में होलसिम ग्रुप की पूरी हिस्सेदारी को 10.5 अरब डॉलर में खरीदने का मेगा डील फाइनल किया है। ये इंडिया के इंफ्रा और मटेरियल्स स्पेस में सबसे बड़ा अधिग्रहण है। ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी पिछले हफ्ते इस डील के संबंध में अबुधाबी और लंदन गये थे। अभी वे इंडिया लौट आये हैं।ACC यानी एसोसिएटेड सीमेंट कंपनीज और अंबुजा पर मालिकाना हक होलसिम कंपनी का है। यह स्विट्जरलैंड की बिल्डिंग मटेरियल कंपनी है।
इंडिया से 17 साल का बिजनस समेटेगी होलसिम
होलसिम कंपनी ने इंडिया में 17 साल पहले बिजनस शुरू किया था। यह वर्ल्ड की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी मानी जाती है। इस डील के बाद कंपनी भारत में अपना बिजनेस बंद कर सकती है। होलसिम ग्रुप की देश में दो सीमेंट कंपनियों अंबुजा सीमेंट और ACC लिमिटेड में हिस्सेदारी है। अंबुजा सीमेंट में होल्डरइंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के जरिए होलसिम की 63.19% और एसीसी में 54.53% की हिस्सेदारी है (जिसमें से 50.05% अंबुजा सीमेंट्स के जरिए है)।
रेगुलेटरी अप्रूवल के बाद पूरी होगी डील
रेगुलेटरी अप्रूवल के बाद ये डील पूरी होगी। अंबुजा सीमेंट के लिए ओपन ऑफर प्राइस 385 रुपए प्रति शेयर और एसीसी के लिए ये 2300 रुपए प्रति शेयर है। होलसिम की अंबुजा सीमेंट में और एसीसी में स्टेक और ओपन ऑफर कंसीडरेशन की वैल्यू 10.5 अरब डॉलर है। होल्सिम लिमिटेड के CEO जॉन जेनिश ने कहा, 'मुझे खुशी है कि अडानी ग्रुप ग्रोथ के नेक्सट एरा को लीड करने के लिए भारत में हमारे कारोबार का अधिग्रहण कर रहा है।'
शानदार मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन इंफ्रास्ट्रक्चर
अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के पास वर्तमान में 70 MTPA (मिलियन टन पर एनम) की कंबाइंड इंस्टॉल्ड प्रोडक्शन कैपेसिटी है। दोनों कंपनियां भारत में सबसे मजबूत ब्रांडों में से हैं, जिनके पास बेहतरीन मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन इंफ्रास्ट्रक्चर है। उनके 23 सीमेंट प्लांट, 14 ग्राइंडिंग स्टेशन्स, 80 रेडी-मिक्स कंक्रीट प्लांट और पूरे भारत में 50,000 से ज्यादा चैनल पार्टनर हैं। वहीं आदित्य बिड़ला ग्रुप की अल्ट्रा टेक सीमेंट देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इसकी सालाना क्षमता 119 मिलियन मीट्रिक टन है।
बिजनेस में लगातार विविधता ला रहा अडाणी ग्रुप
1988 में कमोडिटी ट्रेडिंग फर्म के तौर पर शुरू हुआ अडाणी ग्रुप पोर्ट बिजनेस में उतरने के बाद नेशनल नक्शे पर आया था। पिछले कुछ साल में ग्रुप ने ग्रीन एनर्जी, मीडिया, ऑयल एंड गैस, माइनिंग, एयरपोर्ट ऑपरेशन, कंस्ट्रक्शन, फूड प्रोसेसिंग में अपने कदम बढ़ाये हैं। अडाणी ग्रुप पिछले साल अडाणी सीमेंट इंडस्ट्रीज के नाम से सीमेंट सेक्टर में एंट्री लिया था। इस डील के बाद अडाणी ग्रुप इंडिया का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट मेकर बन जायेगा।
1983 में हुई थी अंबुजा सीमेंट की स्थापना
अंबुजा सीमेंट की स्थापना 1983 में नरोत्तम सेखसरिया और सुरेश नियोतिया ने की थी। इन दोनों ट्रेडर्स को सीमेंट या मैन्युफैक्चरिंग का बहुत कम नॉलेज था। लेकिन उनका अनुमान था कि भारत जैसी विकासशील अर्थव्यवस्था के लिए सीमेंट एक महत्वपूर्ण संसाधन होगा। ऐसे में उन्होंने गुजरात में एक अत्याधुनिक सीमेंट संयंत्र में निवेश किया और एक विश्वसनीय सीमेंट ब्रांड बिल्ड किया। अंबुजा को क्वालिटी और स्ट्रेंथ दोनों में काफी अच्छा माना जाता है।
एसीसी सीमेंट
ACC की शुरुआत एक अगस्त 1936 को मुंबई से की गई थी। उस समय कई ग्रुप्स ने मिलकर इसकी नींव रखी थी। अंबुजा सीमेंट की स्थापना 1983 में नरोत्तम सेखसरिया और सुरेश नियोतिया ने की थी।
17 सीमेंट प्लांट
9 कैप्टिव पॉवर प्लांट
85 रेडी मिक्स कंक्रीट प्लांट्स
56 हजार चैनल पार्टनर
6643 स्टाफ
इंडिया के दो प्रमुख सीमेंट ब्रांड हैं अबुंजा और एसीसी
अंबुजा और एसीसी भारत के दो प्रमुख सीमेंट ब्रांड हैं। दोनों कंपनियों के 23 सीमेंट प्लांट, 14 ग्राइंडिंग स्टेशन, 80 रेडी-मिक्स कंक्रीट प्लांट और पूरे इंडिया में 50 हजार से ज्यादा चैनल पार्टनर हैं।