दुमका मेडिकल कॉलेज में MBBS की 100 सीटों पर ए़मिशन की अनुमति

नेशनल मेडिकल काउंसिल ने फुलो झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका (दुमका मेडिकल कॉलेज) में एमबीबीएस की 100 सीटों पर एडमिशन की अनुमति प्रदान कर दी है। हालांकि, पलामू और हजारीबाग मेडिकल कॉलेजों में फिलहाल एडमिशन की अनुमति को लेकर एनएमसी की ओर से कोई लेटर जारीनहीं किया गया है। 

दुमका मेडिकल कॉलेज में MBBS की 100 सीटों पर ए़मिशन की अनुमति

रांची। नेशनल मेडिकल काउंसिल ने फुलो झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका (दुमका मेडिकल कॉलेज) में एमबीबीएस की 100 सीटों पर एडमिशन की अनुमति प्रदान कर दी है। हालांकि, पलामू और हजारीबाग मेडिकल कॉलेजों में फिलहाल एडमिशन की अनुमति को लेकर एनएमसी की ओर से कोई लेटर जारीनहीं किया गया है। 

झारखंड:रांची का तिरिल आश्रम बनेगा पर्यटन व शोध का केंद्र: सीएम हेमंत सोरेन
हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसरों के अनुसार जल्द ही हजारीबाग और पलामू मेडिकल कॉलेजों में भी एडमिशन की अनुमति मिल सकती है। हजारीबाग के साथ साथ पलामू मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन को लेकर एनएमसी का निरीक्षण किया जा चुका है। एनएमसी के असेसर ने निरीक्षण में संतुष्टि जाहिर की है। उम्मीद है कि जल्द ही दोनों मेडिकल कॉलेजों में भी एमबीबीएस सीटों पर दाखिले की अनुमति प्रदान कर दी जायेगी। दुमका के साथ साथ पलामू और हजारीबाग मेडिकल कॉलेजों में भी 2019 में हुए 100-100 सीटों पर एडमिशन के बाद वर्ष 2020 में एनएमसी ने एडमि्शन पर रोक लगा रखी है।
वर्ष 2021-22 एजुकेशनल सेशन के लिए यहां कुल 100 सीटों पर एडमिशन हो सकेगा। आयोग ने विभिन्न कमियां गिनाते हुए पिछले वर्ष इस कालेज में एडमिशन पर रोक लगा दी थी।नेशनल मेडिकल कमीशन के अंतर्गत कार्यरत मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड ने कालेज के निरीक्षण तथा सामने आई कमियां शीघ्र दूर करने को लेकर कालेज मैनेजमेंट द्वारा अंडरटेकिंग दिये जाने के बाद एडमिशन की अनुमति की अनुशंसा की है।एडमिशन की यह मान्यता सिर्फ एक वर्ष के लिए दी गई है। अगले बैच में एडमिशन नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा अनुमति मिलने के बाद दिया जायेगा। 
नेशनल मेडिकल काउंसिल की टीम ने दुमका मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था। इसमें पाई गयी कमियों को दूर करने का हवाला देते हुए 100 स्टूडेंट्स के एडमिशन की अनुमति दी गयी है। नेशनल मेडिकल काउंसिल की मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (एमएआरबी) ने दुमका मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की स्वीकृति प्रदान करते हुए हेत्थ डिपार्टमेंट के अपर मुख्य सचिव, डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन एवं सिदो कान्हू मूर्मू विवि, दुमका को इस आशय का पत्र भेज दिया है। विभागीय अपर सचिव को भेजे गए पत्र में एनएमसी ने स्पष्ट कहा है कि अगले सेशन (2022-23) में तभी दाखिला लिया जा सकेगा जब एएनएमसी की मेडिकल एसेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड इसकी अनुमति प्रदान करेगी। यह अनुमति केवल 2021-22 बैच के लिए प्रदान की गयी है।