ED की पूछताछ में एडवोकेट राजीव कुमार का खुलासा, टेरर फंडिंग के संदिग्ध ने अमित अग्रवाल से मिलवाया
ईडी रिमांड पर पूछताछ के दौरान एडवोकेटराजीव कुमार ने कई खुलासे किये हैं। सोर्सेज के अनुसार राजीव कुमार ने ईडी को बताया है कि टेरर फंडिंग के संदिग्ध सोनू अग्रवाल ने उन्हें बिजनसमैन अमित अग्रवाल से मिलवाया। उन्होंने बिजनसमैन से रंगदारी वसूलने से इनकार किया।
रांची। ईडी रिमांड पर पूछताछ के दौरान एडवोकेटराजीव कुमार ने कई खुलासे किये हैं। सोर्सेज के अनुसार राजीव कुमार ने ईडी को बताया है कि टेरर फंडिंग के संदिग्ध सोनू अग्रवाल ने उन्हें बिजनसमैन अमित अग्रवाल से मिलवाया। उन्होंने बिजनसमैन से रंगदारी वसूलने से इनकार किया।
यह भी पढ़ें:झारखंड: दुमका में गैंग बनाकर लव जिहाद, कम उम्र की लड़कियों को किया जा रहा टारगेट !
एडवोकेट राजीव कुमार ने रांची में ईडी टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि सोनू अग्रवाल ने उन्हें एक केस लड़ने के लिए अमित अग्रवाल का एडवोकेट बनने की पेशकश की, जिसके लिए उन्हें उचित भुगतान किया जायेग। यहां तक कि कोलकाता और रांची के लिए उनके आने-जाने के टिकट की व्यवस्था भी सोनू अग्रवाल ने की थी।
बताया जा रहा है कि जा रहा है कि सोनू अग्रवाल ने कोलकाता एयरपोर्ट से राजीव कुमार को लेने के लिए अपने भरोसेमंद स्टाफ को भेजा था। राजीव कुमार की रिमांड अवधि बुधवार को समाप्त हो गई। इसके बाद उन्हें वापस कोलकाता की अलीपुर जेल भेज दिया गया।
सोनू अग्रवाल से पूछताछ कर सकती है ईडी
सोनू अग्रवाल टेरर फंडिंग मामले में एनआईए का संदिग्ध है। कहा जा रहा है कि जुलाई के मध्य में राजीव कुमार ने भी कोलकाता का दौरा किया था। यात्रा की व्यवस्था सोनू अग्रवाल ने ही की थी। राजीव कुमार ने ईडी की पूछताछ में कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि अमित अग्रवाल के निर्देश पर सोनू अग्रवाल उन्हें फंसा रहा है। सोर्सेज का कहना है कि राजीव कुमार की गिरफ्तारी के बाद सोनू अग्रवाल गुप्त रूप से चले गये थे। अब ईडी अब उनसे पूछताछ कर सकती है।
कोलकाता में अरेस्ट किये गये थे राजीव कुमार
अमित अग्रवाल की शिकायत पर कोलकाता पुलिस ने राजीव कुमार को 50 लाख रुपये के कैश के साथ 31 जुलाई को अरेस्टर किया था। बिजनसमैन ने आरोप लगाया कि राजीव कुमार ने जनहित याचिका 4290/21 से संबंधित एक शेल कंपनी में अपना नाम नहीं घसीटने के लिए पैसे की उगाही की, जो अब सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित है।