Dhanbad Fire Accident: शक्ति मंदिर के समीप आशीर्वाद टॉवर में लगी भीषण आग, 14 की मौत, कई जख्मी
कोयला राजधानी धनबाद टाउन के जोड़ाफाटक रोड समीप शक्ति मंदिर के पास स्थित आशीर्वाद टॉवर (G+10 )की थर्ड फ्लोर में भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 10 महिलाएं, तीन बच्चे व एक पुरुष शामिल हैं। कई लोग जख्मी भी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है।
- मृतकों में 10 महिलाएं, एक पुरुष व तीन बच्चे
- सेकेंड फ्लोर के एक फ्लैट से भड़की आग
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद टाउन के जोड़ाफाटक रोड समीप शक्ति मंदिर के पास स्थित आशीर्वाद टॉवर (G+10 ) की थर्ड फ्लोर में भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 10 महिलाएं, तीन बच्चे व एक पुरुष शामिल हैं। कई लोग जख्मी भी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है।
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased in the fire in Dhanbad. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 31, 2023
यह भी पढ़े:जमशेदपुर-कोलकाता के बीच विमान सेवा की हुई शुरुआत, CM हेमंत सोरेन ने हरी झंडी दिखाया
परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। घायलों को शीघ्र चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 31, 2023
बताया जाता है कि शक्ति मंदिर के निकट स्थित आशीर्वाद टावर के सेकेंड ब्लॉक के थर्ड फ्लोर पर मंगलवार की शाम 6:30 बजे पूजा खत्री नामक महिला के फ्लैट से आग लग गई। पूजा के दीया से भड़की आग बगल के फ्लैट में भी फैल गयी। कुछ ही सेकंड में आग और धुआं से पूरा थर्ड फ्लोर आग और धुएं से भर गया। यह आग फोर्थ फ्लोर तक जां पहुंचा। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के 10 दमकल ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के लिये आने वाली गाड़ियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिये शक्ति मंदिर रोड को पुलिस ने बंद करा दिया था। आग की लपटें इतनी तेज थी कि झुलसने के कारण कई बॉडी एक-दूसरे से लिपटी हुई थी।
बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह भी रेस्क्यू करने के दौरान बेहोश हो गये। आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया। आग से झुलसने के कारण बॉडी पहचान में नहीं आ रहे थे। कुछ शव एक-दूसरे से लिपटे हुए थे। कई बॉडी सीढ़ियों पर पड़े थे। कई लोगों को बाहर निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया। अपार्टमेंट के अधिकतर फ्लैट खाली करा लिए गये।
CM हेमंत सोरेन ने जताया शोक
झारखंड के सीएम हेमंत सोरन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में आग लगने से लोगों की मृत्यु अत्यंत मर्माहत करने वाली है। जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। हादसे में घायल लोगों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। मैं खुद पूरे मामले को देख रहा हूँ। परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। घायलों को शीघ्र चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है।
लोग कहना है कि जिस अपार्टमेंट में आग लगी है, उसमें रहने वाले सुबोध श्रीवास्तव की बेटी की शादी थी। विवाह समारोह में भाग लेने के लिए बाहर से भी लोग आए थे। परिवार समेत अपार्टमेंट के लोग शादी की तैयारी में लगे हुए थे। इसी दौरान निचले फ्लोर में रहने वाले पंकज अग्रवाल के घर जलता दीपक कालीन पर गिर गया। कुछ ही देर में कालीन ने आग पकड़ ली। आग भड़कती गई और ऊपरी मंजिल को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया। आग के कारण अपार्टमेंट में रहने वाले लोग काफी डरे और सहमे रहे।घटनास्थल पर सैंकड़ों की संख्या में भीड़ लग गयी थी। 10 मंजिला आशीर्वाद टॉवर में कुल 70 फ्लैट हैं।