Apple ने लॉन्च किया IPhone 15 लॉन्च, 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और टाइप-C पोर्ट मिलेगा

टेक ब्रैंड ऐपल ने IPhone 15 सीरीज लॉन्च कर दिया है। ऐपल ने वर्ष 2023 के अपने सबसे बड़े लॉन्च इवेंट में iPhone 15 सीरीज से पर्दा उठा दिया। iPhone 15 सीरीज में चार मॉडल्स- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। कंपनी ने सभी में USB टाइप-C पोर्ट और डायनमिक आईलैंड फीचर शामिल किया है। 

Apple ने लॉन्च किया IPhone 15 लॉन्च, 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और टाइप-C पोर्ट मिलेगा

कैलिफोर्निया। टेक ब्रैंड ऐपल ने IPhone 15 सीरीज लॉन्च कर दिया है। ऐपल ने वर्ष 2023 के अपने सबसे बड़े लॉन्च इवेंट में iPhone 15 सीरीज से पर्दा उठा दिया। iPhone 15 सीरीज में चार मॉडल्स- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। कंपनी ने सभी में USB टाइप-C पोर्ट और डायनमिक आईलैंड फीचर शामिल किया है। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad : बाघमारा MLA ढुल्लू महतो की मां का निधन, कोयलांचल में शोक की लहर

ऐपल ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है। अभी तक इसमें लाइटनिंग पोर्ट मिलता था। इस बार आईफोन-15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। आईफोन-15 और 15 प्लस में A16 बायोनिक चिप दी गई है। वहीं आईफोन-15 प्रो और प्रो मैक्स में A17 बायोनिक चिप मिलेगी। प्रो मॉडल्स में टाइटेनियम का भी इस्तेमाल किया गया है।
जानें इंडिया में आईफोन-15 के प्राइस

इंडिया में आईफोन-15 के 128 GB वैरिएंट की कीमत 79,900 रुपये हैं। आईफोन-15 प्लस के 128 GB वैरिएंट की कीमत 89,900 रुपये होंगे। वहीं आईफोन-15 प्रो के 128 GB वैरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये और प्रो मैक्स का 256 GB वैरिएंट 1,59,900 रुपये में मिलेगा।
22 सिंतबर से मिलेगा आईफोन 
iPhone 15 को 15 सितंबर शाम 5.30 बजे से प्री ऑर्डर किया जा सकता है। ये 22 सिंतबर से मिलने लगेगा। 
iPhone 15 और 15 Plus के फीचर्स
ऐपल नेडायनमिक आईलैंड फीचर को iPhone 15 और iPhone 15 Plus का हिस्सा बनाया है। यह अब तक केवल प्रो यूजर्सको ही मिल रहा था। ऐपल ने Super Ratina XDR OLED डिस्प्लेसेनॉच हटा दी गई है। इस डिस्प्लेकी पीक ब्राइटनेस 2000nits तक जा सकती है। iPhone 15 में 6.1 इंच और iPhone 15 Plus में 6.7 इंच डिस्प्ले दिया गया है। इसपर सेरेमिक शील्ड की सुरक्षा मिलती है। नये मॉडल्स में एल्युमिनियम डिजाइन के साथ कलर इनफ्यूज्ड ग्लास बैक पैनल पर दिया गया है। इस मॉडल्स को पांच कलर ऑप्शंस मेंपे श किया गया है।
कैमरा सिस्टम 
iPhone 15 और iPhone 15 Plus में 48MP मेन कैमरा दिया गया है, जो क्वॉड पिक्सल इमेजिंग सपोर्ट मिलता है। इस तरह चार छोटे पिक्सल मिलकर एक बड़ा पिक्सल बनाते हैं। इससे बेहतरीन डीटेल्स देखनेको मिलते हैं। दूसरे 12MP टेलीफोटो लेंस के साथ इस कैमरा सिस्टम में 2x जूम का सपोर्ट भी दिया गया है। 4K सिनेमैटिक मोड में वीडियोज इस जूम क्षमता के साथ रिकॉर्ड किये जा सकते हैं। यूजर्स  को अब अलग से पोर्ट्रेट मोड में स्विच करने की जरूरत नहीं होगी।  मशीन लर्निंग के साथ फोकस एंड डेप्थ कंट्रोल भी इस दिया गया है। यूजर्स फोटो क्लिक करने के बाद फोकस में बदलाव करते हुए सब्जेक्ट का चुनाव कर सकेंगे। iPhone 15 मॉडल्स में Smart HDR सपोर्ट के साथ TrueDepth सेल्फी कैमरा मिलता है।
नये iPhone 15 और 15 Plus में A16 Bionic प्रोसेसर दिया गया है, जो iPhone 14 प्रो मॉडल्स में मिलता है। इसमें 5-कोर GPU के साथ बेहतरीन गेमिंग परफॉर्मेंस मिलेगी।  6-कोर CPU के साथ मल्टी-टास्किंग आसान होगी। iPhone 15 में नये प्रोसेसर के साथ दिनभर चलनेवाली बैटरी लाइफ मिलेगी। iPhone 15 Plus में इसके मुकाबले बड़ी बैटरी दी गई है। सेकेंड-जेनरेशन UltraWide Band के साथ नये आईफोन्स को अन्य डिवाइसेज से आसानी से कनेक्ट किया जा सकेगा। NameDrop फीचर के साथ कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन शेयर की जा सकेगी। कॉलिंग के दौरान वॉइस आइसोलेशन फीचर का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा, जिससे आसपास का शोर परेशान ना करे।
Emergency SOS via सैटेलाइट्स फीचर को भी अब अपग्रेड किया गया है। इसे जल्द कुल 16 देशों में इस्तेमाल किया जा सकेगा। नये Roadside Assistance via सैटेलाइट फीचर के साथ अचानक गाड़ी खराब होने और नेटवर्क ना होने पर मदद मिल जायेगी। ये सर्विस iPhone 15 एं के साथ अमेरिका में दो साल के लिए फ्री दी जा रही हैं। कनेक्टिविटी के लिए iPhone 15 मॉडल्स में USB टाइप-C का सपोर्ट दिया गया है। अब यूजर्स एक ही चार्जिंग केबल से मैकबुक, आईपैड और ऑडियो वियरेबल्स भी चार्ज कर सकेंगे। नये मॉडल्स में MagSafe वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिला है। कई केस और एक्सेसरीज फोन से अटैच किये जा सकते हैं।
iPhone 15 Pro और 15 Pro Max के फीचर्स
ऐपल इस साल नये ग्रेड 5 टाइटेनियम डिजाइन के साथ मजबूत और सबसे हल्के प्रो मॉडल्स लेकर आया है। इसमें स्क्रीन पर सबसे पतले बॉडर्स दिये गये हैं। iPhone 15 Pro में 6.1 इंच और iPhone 15 Pro Max में 6.7 इंच का Super Ratina XDR OLED प्रो-मोशन डिस्प्ले मिलता है। इन्हें ब्लैक टाइटेनियम, वाइट टाइटेनियम और ब्लू टाइटेनियम जैसे कलर ऑप्शंस में उतारा गया है। साइलेंट स्विच की जगह नये iPhone 15 Pro मॉडल्स में ऐक्शन बटन दिया गया है, जिसे होल्ड करते हुए फोन साइलेंट किया जा सकेगा। यूजर्स इस ऐक्शन बटन के साथ अपना पसंदीदा ऐक्शन या फिर फंक्शन चुन पायेंगे।

एक नया स्टैंडबाय मोड प्रो मॉडल्स में शामिल किया गया है, जिससे फोन के चार्जिंग पर रहने के दौरान ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले (AOD) के साथ जरूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखती रहेगी। लेटेस्ट पावरफुल मॉडल्स में ऐपल ने A17 Pro Bionic प्रोसेसर दिया गया है, जो इंडस्ट्री का पहला 3-नैनोमीटर चिप है। इसमें 19 अरब ट्रांसिस्टर्स के साथ 6- कोर CPU, 16-कोर न्यूरल इंजन और नया रीडिजाइन्ड 6-कोर प्रो-क्लास GPU दिया गया है। इससे गेमिंग से लेकर मल्टी टास्किंग तक ना सिर्फ बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलेगी, बल्कि बैटरी की बचत भी होगी।
iPhone 15 Pro और Pro Max के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 48MP मेन कैमरा के साथ क्वाड पिक्सल सेंसर इमेजिंग टेक सपोर्ट दिया गया है। इसमें भी पिछले मॉडल्स की तरह फोकस और डेप्थ कंट्रोल मिल जाता है। Photonic Engine के साथ नाइट मोड को भी अपग्रेड्स दिये गये हैं। LiDAR स्कैनर्स के साथ नाइट मोड पोर्ट्रेट भी पहले से बेहतर हुए हैं। Smart HDR जैसे फीचर्स के अलावा 12MP टेलीफोटो कैमरा लेंस भी iPhone 15 Pro के मॉड्यूल का हिस्सा है, जो 3x ऑप्टिकल जूम देता है।

वहीं, iPhone 15 Pro Max में मिलनेवाले 12MP टेलीफोटो लेंस के साथ 5x ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट दिया गया है। सेटअप के 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर में भी पहले के मुकाबले कई सुधार किये गये हैं। मैक्रो फोटोग्राफी के भी पहले से बेहतर होनेका वादा किया गया है। दावा है कि नये सेटअप के साथ 7 लेंस सिस्टम कैमरा फोटोग्राफी का विकल्प यूजर्सको मिलेगा। प्रो मॉडल्स 4K 60fps शॉट्स भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। सीधे एक्सटर्नल ड्राइव में वीडियो रिकॉर्डिंग का विकल्प भी इनके साथ दिया गया है। यूजर्स को अब 3D वीडियोज रिकॉर्ड करने का विकल्प भी Spatial Video फीचर के साथ दिया गया है। प्रो मॉडल्स मेंभी USB टाइप-C कनेक्टि विटी दी गई है। 10Gbps तक USB 3 सपोर्ट मिल जाता है।