आर्मी हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी5 क्रैश : CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत
तमिलनाडु के कुन्नूर में एमआई-17 वी5 क्रैश हो हो गयी है। हेलीकाप्टर में सवार सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सवार 14 लोगों में से 13 की मौत हो गयी है। एक व्यक्ति को बचाया गया है। सभी बॉडी की पहचान डीएनए जांच से की जायेगी।
नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में एमआई-17 वी5 क्रैश हो हो गयी है। हेलीकाप्टर में सवार सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सवार 14 लोगों में से 13 की मौत हो गयी है। ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक साई तेजा और हवालदार सतपाल की मौत हुई है। हादसे में केवल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जिंदा बचे हैं। उनका वेलिंगटन में आर्मी हॉस्पीटल में इलाज चल रहा है।
पश्चिम बंगाल: गवर्नमेंट में पिस्टल दिखाती नजर आईं महिला तृणमूल लीडर, बीजेपी बोली- यही है टीएमसी की संस्कृति
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार दुर्घटना के समय हेलीकाप्टर में कुल 14 लोग सवार थे। इनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह,ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक साई तेजा और हवालदार सतपाल शामिल थे। दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलीकाप्टर एमआई-17 वी5 के पायलट विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान थे। वो 109 हेलीकाप्टर यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर थे।
गवर्नमेंट गुरुवार को संसद में दुर्घटनाग्रस्त हुए आर्मी हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी5 के बारे में जानकारी देगी। वहीं इंडियन एयर फोर्स ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिये हैं। इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट किया है कि 'गहरे अफसोस के साथ यह पता चला है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और उसमें सवार 11 अन्य लोगों की मौत हो गई है।'
डिफेस मिनिस्टर राजनाथ सिंह नई दिल्ली स्थित सीडीएस जनरल बिपिन रावत के घर पहुंचे थे। परिजनों से मुलाकात कर वहां से रवाना हो गये।कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने दुर्घटना को लेकर दुख वयक्त किया है। दुर्घटना का जायजा लेने के लिए वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी सुलूर पहुंच गये हैं। राजनाथ सिंह तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर के संबंध में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक चल रही है। राजनाथ सिंह ने दुर्घटना के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी है।
हेलीकाप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनके कर्मचारी और परिवार के कुछ सदस्य थे सवार
एएनआई के हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए सेना के एमआई-सीरीज के हेलीकाप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनके कर्मचारी और परिवार के कुछ सदस्य सवार थे। हादसे की वजह खराब मौसम बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ है। वेलिंग्टन में आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है। यहां सीडीएस रावत को लेक्चर था।दुर्घटनास्थल के कुछ वीडियो भी सामने आ रहे हैं। तस्वीरों में गहरे धुएं और आग के साथ हेलीकाप्टर का मलबा भी दिखाई दे रहा है। इन तस्वीरों को देखकर हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है। बता दें कि Mi-17 V5, एक मीडियम लिफ्ट हेलीकाप्टर है जिसे जवानों और आर्म ट्रांसपोर्ट, फास्टर सपोर्ट, खोजने और बचाने के मिशन के लिए डिजाइन किया गया है।
तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हुए सेना के Mi-17V5 हेलिकॉप्टर सुलूर से ऊटी की ओर जाते समय कुन्नूर में क्रैश हुआ है। वीडियो और फोटोज में घटनास्थल का जो मंजर दिख रहा है, वह दिल दहलाने वाला है।दुर्घटनाग्रस्त विमान Mi-17 V5 भारतीय वायुसेना का काफी ताकतवर हेलीकाप्टर माना जाता है।तमिलनाडु के कुन्नूर भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर प्रधानमंत्री आवास, लोक कल्याण मार्ग पर सुरक्षा पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति (सीसीएस) बैठक बुलाई गई है। आज शाम 6.30 बजे इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद रहेंगे।