नई दिल्ली: विराट कोहली की छुट्टी, रोहित शर्मा होंगे वनडे टीम के कैप्टन

रोहित शर्मा के इंडिया वन डे टीम का कै कैप्टन बनाया गया है। टी-20 के बाद अब रोहित वनडे टीम के कप्तान भी होंगे। विराट को वनडे टीम की कैप्टनशीप से हटा दिया गया है। अब विराट सिर्फ टेस्ट में कप्तानी करेंगे। 

नई दिल्ली: विराट कोहली की छुट्टी, रोहित शर्मा होंगे वनडे टीम के कैप्टन

नई दिल्ली। रोहित शर्मा के इंडिया वन डे टीम का कै कैप्टन बनाया गया है। टी-20 के बाद अब रोहित वनडे टीम के कप्तान भी होंगे। विराट को वनडे टीम की कैप्टनशीप से हटा दिया गया है। अब विराट सिर्फ टेस्ट में कप्तानी करेंगे। 

आर्मी हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी5 क्रैश : CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत 

ऑलइंडिया सिलेक्शन कमेटी ने बुधवार को विराट कोहली से वनडे कप्तानी वापस लेने  फैसला लिया। रोहित शर्मा को टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का नया टी-20 कप्तान बनाया गया था। रोहित को 2023 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का कैप्टन बनाया गया है। रोहित शर्मा साउथअफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे सीरीज से टीम इंडिया के वनडे कप्तान की जिम्मेदारी संभालेगे। जनवरी में दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली जायेगी। वनडे सीरीज का पहला वनडे 19 जनवरी को, दूसरा वनडे 21 जनवरी को और आखिरी वनडे 23 जनवरी को खेला जाना है।

पहले दो वनडे मैच पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जाएंगे, जबकि आखिरी वनडे मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाना है। बीसीसीआइ के पदाधिकारी भी इससे सहमत हैं कि सफेद गेंद के क्रिकेट यानी वनडे और टी-20 का एक ही कैप्टन होना चाहिए। एक पदाधिकारी ने कहा कि 2022 में आस्ट्रेलिया में टी-20 और 2023 में इंडिया में वनडे वर्ल्ड कप है।अब ऐसा तो किया नहीं जा सकता कि टी-20 में एक कप्तान रहे और वनडे में दूसरा कप्तान रहे। हमारा ध्यान इस बात पर है कि कप्तान ऐसा हो जो 2022 और 2023 में भारत को आइसीसी ट्राफी दिलाए। क्योंकि हमने 2013 चैंपियंस ट्राफी के बाद कोई भी आइसीसी ट्राफी नहीं जीती है।

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हाल ही में तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से मात दी थी। इससे पहले विराट कोहली की अगुवाई में टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत का प्रदर्शन बेद खराब रहा था। उसे लगातार दो मैचों में हार मिली थी। टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी। हालांकि विराट ने टीम इंडिया की टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान पहले ही कर दिया था।