Army Jawan Murder: तमिलनाडु में आर्मी जवान की पीट-पीट कर मर्डर, DMK के पार्षद समेत आठ पर FIR, नौ अरेस्ट
तमिलनाडु के कृष्णागिरि में द्रमुक के पार्षद चिन्नासामी और उसके साथियों ने इंडियन आर्मी के जवान लांस नायक एम. प्रभु (29) की पीट-पीट कर मर्डर कर दी है। पुलिस ने इस मामले में द्रमुक के पार्षद चिन्नासामी समेत नौ लोगों को अरेस्ट कर लिया है।
कृष्णागिरी। तमिलनाडु के कृष्णागिरि में द्रमुक के पार्षद चिन्नासामी और उसके साथियों ने इंडियन आर्मी के जवान लांस नायक एम. प्रभु (29) की पीट-पीट कर मर्डर कर दी है। पुलिस ने इस मामले में द्रमुक के पार्षद चिन्नासामी समेत नौ लोगों को अरेस्ट कर लिया है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: DGP अजय कुमार सिंह ने पदभार संभाला, कहा- स्टेट में अमन चैन कायम करने का काम करेंगे
पुलिस का कहना है कि लांस नायक एम. प्रभु पर द्रमुक के पार्षद चिन्नास्वामी और अन्य ने घात लगाकर हमला किया। उन्हें बुरी तरह पीटा।किया गया है। पुलिस ने बुधवार को कहा कि 29 वर्षीय लांस नायक एम. प्रभु पर द्रमुक के पार्षद चिन्नास्वामी और अन्य ने घात लगाकर हमला किया तथा उन्हें बुरी तरह पीटा। गंभीर रूप से घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई। मामले में मर्डर केस दर्ज कर द्रमुक के पार्षद चिन्नासामीसमेत नौ लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है।
बताया जाता है कि प्रभु और उनके भाई प्रभाकरन आर्मी में हैं। दोनों छुट्टी पर घर आये थे। पोचमपल्ली के वेलमपट्टी में नगर पंचायत की पानी की टंकी के पास आठ फरवरी को कपड़े धोने को लेकर द्रमुक पार्षद के साथ झगड़ा हो गया था। चिन्नास्वामी और उसके साथियों ने शाम को कथित तौर पर प्रभु और प्रभाकरन पर हमला कर दिया था।झगड़े के बाद पार्षद ने दोनों भाइयों के साथ मारपीट की, प्रभु गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां मंगलवार रात उन्होंने दम तोड़ दिया।
पानी के टैंक के पास कपड़े धोने को लेकर विवाद
नगरासमपट्टी पुलिस स्टेशन एरिया में आठ फरवरी को प्रभाकरण की पत्नी प्रिया (25) घर के पास बने वाटर टैंक पर अपने कपड़े धो रही थी। नागोजनाहल्ली नगर पंचायत के वार्ड एक के पार्षद आर. चिन्नासामी (50) ने पीने के पानी के टैंक के पास कपड़े धोने के लिए प्रिया को डांट लगाई। इसके बाद प्रिया और चिन्नासामी में विवाद होने लगा। प्रिया का साथ देने के लिए प्रभाकरण और उनके छोटे भाई प्रभु सामने आये। मौके पर गांव वालों ने मिलकर मामले को किसी तरह सुलझा लिया।
आरोप है कि कुछ देर बाद चिन्नासामी आठ लोगों को लेकर दोनों जवानों के घर पहुंचा और लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया। इनमें चिन्नासामी के बेटे राजापांडी (30), गुरु सूर्यमूर्थी (26), गुनानीथि (23) भी शामिल थे। बाकी पांच चिन्नासामी के रिश्तेदार थे। हमले के दौरान प्रभु को सिर पर गहरी चोट पहुंची जिसके बाद उन्हें पास के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां मंगलवार रात उनकी मौत हो गई।
आरोपी DMK पार्षद फरार
मृतक के भाई प्रभाकरण की शिकायत पर नगरसमपट्टी पुलिस ने DMK लीडर चिन्नासामी पर मर्डर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी चिन्नासामी के बेटे राजापंडी समेत छह लोगों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने बुधवार को चिन्नासामी समेत तीन लोगों को भी दबोच लिया है। आरोपियों में शामिल गुरु सूर्यमूर्थी चेन्नई में पुलिस विभाग में पोस्टेड है।