बेगूसराय: चार दिन पहले किडनैप 12 वीं के स्टूडेंट की पटना में मिली बॉडी

बेगूसराय से चार दिन पहले किडनैप 12 वीं के स्टूडेंट ऋतुराज कुमार की बॉडी सोमवार की सुबह पटना मोकामा टाल के पास मिली। कुछ मछुआरों ने बॉडी देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच बॉडी बरामद किया। 

बेगूसराय: चार दिन पहले किडनैप 12 वीं के स्टूडेंट की पटना में मिली बॉडी
ऋतुराज कुमार (फाइल फोटो)।
  • परिजनों का आरोप-पुलिस गंभीर होती तो बच सकती है जान

पटना। बेगूसराय से चार दिन पहले किडनैप 12 वीं के स्टूडेंट ऋतुराज कुमार की बॉडी सोमवार की सुबह पटना मोकामा टाल के पास मिली। कुछ मछुआरों ने बॉडी देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच बॉडी बरामद किया। 
बेगूसराय जिले के सिंघौल पुलिस स्टेशन एरिया के विनोदपुर निवासी नीरज कुंवर का बेटा ऋतुराज कुमार रोज की तरह 26 अगस्त की सुबह साइकिल से घर से स्कूल जाने के लिए निकला था। शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने पुलिस में किडनैप का मामला दर्ज कराया।पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

लापता होने के अगले दिन यानी 27 अगस्त को बेगूसराय स्टेशन के पास ऋतुराज की साइकिल और बैग मिला। आरोप है कि पुलिस ने तब भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया। ऋतुराज के चाचा गोपाल कुमार एडवोकेट हैं। ऋतुराज के गायब होने की सूचना लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी। फिर भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। 
पटना के मोकामा टाल के पास मछुआरों ने बॉडी को देककर पुलिस को सूचना दी। स्कूल ड्रेस के आधार पर बॉडी की शिनाख्त ऋतुराज कुमार के रूप में की गई। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि ऋतुराज का किडनैप और मर्डर, किसने और क्यों की? ऋतुराज की  बॉडी  विनोदपुर गांव पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया है।परिजनों का आरोप है कि चार दिन पहले पुलिस ने उनकी कंपलेन को गंभीरता से लिया होता तो स्टूडेंट की जान बच सकती थी।