बिहार: मुजफ्फरपुर में सब इंस्पेक्टर को भेजा आपत्तिजनक मैसेज व फोटो, वायरल करने की धमकी

एसएसपी ऑफिस में पोस्टेड एक सब इंस्पेक्टर को व्हाटसएप पर आपत्तिजनक मैसेज व फोटो भेजकर वायरल करने की धमकी मिली है।उनके घर के मोबाइल नंबर पर भी इसी तरह के मैसेज भेजे जा रहे हैं। 

बिहार: मुजफ्फरपुर में सब इंस्पेक्टर को भेजा आपत्तिजनक मैसेज व फोटो, वायरल करने की धमकी

मुजफ्फरपुर। एसएसपी ऑफिस में पोस्टेड एक सब इंस्पेक्टर को व्हाटसएप पर आपत्तिजनक मैसेज व फोटो भेजकर वायरल करने की धमकी मिली है। उनके घर के मोबाइल नंबर पर भी इसी तरह के मैसेज भेजे जा रहे हैं। 

इस संबंध में एसएसपी ऑफिस के विधि कोषांग में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार ने टाउन पुलिस स्टेशन में रविवार को एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस व आईटी सेल छानबीन कर रही है। सब इंस्पेक्टर ने पुलिस कंपलेन में बताया है कि शनिवार को ऑफिस में काम निपटा रहे थे। इस दौरान उनके व्हाटसएप नंबर पर आपत्तिजनक मैसेज आया, जिसे तुरंत डिलीट कर दिया। इससे पहले भी उनके नंबर पर आपत्तिजनक फोटो व मैसेज भेजकर वायरल करने की धमकी दी जा चुकी है।

अज्ञात नंबर से कॉल कर परेशान किया जा रहा है। अप्रिय घटना को लेकर भयभीत हैं। पुलिस छानबीन में साइबर क्रिमिनलों की करतूत लग रही है। पहले भी साइबर क्रिमिनल कई पुलिसकर्मियों को निशाना बना चुके हैं।