आमलोगों को बेहतर इलाज और आर्थिक रूप से कमजोर के लिए अच्छी शिक्षा उपलब्ध होगा: मारवाड़ी विकास ट्रस्ट
मारवाड़ी विकास ट्रस्ट की आम सभा में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। धनबाद क्लब में आयोजित सभा की शुरुआत ओम के उच्चारण से हुई। मौके पर अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल का अभिनंदन किया गया।
- एक नई श्रेणी लाइफ ट्रस्टी की भी शुरुआत
धनबाद। मारवाड़ी विकास ट्रस्ट की आम सभा में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। धनबाद क्लब में आयोजित सभा की शुरुआत ओम के उच्चारण से हुई। मौके पर अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल का अभिनंदन किया गया।
धनबाद:प्रतिमाह 30-35 लाख रुपये रंगदारी वसूल रहा है अमन सिंह, भाई अजय ने पुलिस पूछताछ में किया खुलासा
ट्रस्ट के सचिव अनिल मुकीम ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के लोगों को समानता के भाव से जीवन के सभी अध्याय की पूर्ति के मारवाड़ी विकास ट्रस्ट संकल्पित है। एमवीटी रिजॉर्ट समाज को दो वर्षो में समर्पित करने का लक्ष्य है। काम जारी है और समाज का चतुर्मुखी सहयोग इस प्रकल्प को लगातार मिल रहा है। यह बताते हुए काफी हर्ष हो रहा है कि ट्रस्ट के सदस्यों की संख्या 350 तक पहुंच चुकी है। लगातार समाज के सदस्यता के रुझान को देखते हुए संस्थापक सदस्य की संख्या अब 400 से अधिक नहीं होगी। इसे आगे रोकने का निर्णय लिया गया। समाज के सभी सदस्यों को इस प्रकल्प का अंग बनाने के उद्देश्य से एक नई श्रेणी लाइफ ट्रस्टी की भी शुरुआत की गई। यह लाइफ टाइम के लिए होगी।
अनिल मुकीम ने कहा कि ट्रस्ट का मूल उद्देश्य सुन्दरतम वैवाहिक भवन बनाना है। इसमें कम से कम 100 कमरे, दस हजार फीट का बैंक्वेट हाल, अलौकिक मन्दिर, सात्विक भोजनालय, स्वीमिंग पुल, हेल्थ सेंटर, 300 कार पार्किंग की व्यवस्था होगी। मारवाड़ी विकास ट्रस्ट की ओर से सेकेंड फेज में एक हॉस्पिटल और स्कूल का भई प्रोजेक्ट है। फस्ट फेज के लिए 141 डिसमिल जमीन त थनबाद गोविंदपुर रोड पर राज आंगन कैंपस मे ली गई है। इसका भूमि पूजन हो चुका है। ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने बताया कि हॉस्पिटल और स्कूल ट्रस्ट की महत्वकांक्षी योजना है। उद्देश्य ही होगा कि यहां हर जरूरतमंद का इलाज हो और आर्थिक रुप से कमजोर बच्चे बेहतर शिक्षा हासिल कर सकें।
आमसभा में सभी फाउंडर ट्रस्टी को सदस्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कोषाध्यक्ष बिनोद पसारी ने अर्थव्यवस्था की जानकारी दी। हिन्दू शास्त्र के अनुसार पांच दान (भूमि, कन्या, ज्ञान, श्रम,अर्थ) में भूमि दान का विशेष महत्त्व बताया। इसके अंतर्गत दान करने से बहुत सारे कष्ट स्वयं नष्ट हो जाते हैं। आमसभा में लगभग 140 सदस्यों की उपस्थित हुए। इसमें कमेटी के अलावा सज्जन खरकिया, निर्मला तुलस्यान, डा वीएन चौधरी, मनीष अग्रवाल, वासुदेव अग्रवाल, श्याम पसारी, विकास पसारी अन्य उपस्थित थे।