बिहार: तेज प्रताप ने खुद को बताया 'सेकेंड लालू', नया फेसबुक पेज, PM मोदी व CM नीतीश पर हमला
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने खुद को 'सेकेंड लालू' घोषित कर दिया है। इसके प्रचार-प्रसार के लिए एक फेसबुक पेज बनाया गया है।
पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने खुद को 'सेकेंड लालू' घोषित कर दिया है। इसके प्रचार-प्रसार के लिए एक फेसबुक पेज बनाया गया है।
उन्होंने सौरभ शर्मा द्वारा बनाये गये इस पेज को लाइक करने वालों को तेज प्रताप यादव ने धन्यवाद भी दिया है। मामले में तेजप्रताप वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडीओ में वे पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वे जहां भी जाते हैं, लोग यही कहते हैं कि मेरा पूरा अंदाज लालू प्रसाद यादव की तरह ही है। इसके बाद 'सेकेंड लालू तेज प्रताप यादव' का फेसबुक पेज बनाया गया है। तेज प्रताप यादव ने इस पेज को अधिक से अधिक आम लोगों के बीच पहुंचाने की अपील की है।
सीएम नीतीश कुमार के साथ नहीं जनमत
तेजप्रताप ने पिता लालू प्रसाद यादव की बीमारी की चर्चा करते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि पिताजी ने बताया है कि किस तरह गरीब-गुरबा व समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि जनमत नीतीश कुमार के साथ नहीं हैं।
सुरक्षित रहने के लिए सभी लें कोरोना वैक्सीन
तेज प्रताप यादव ने कहा गया है कि कोरोनावायरस संक्रमण की थर्ड वेव भी आने वाली है। इसलिए सतर्क व मुस्तैद रहने की जरूरत है। उन्होंने कोरोना का वैक्सीन ले लिया है, आप भी ले लें। इससे लोग सुरक्षित रहेंगे।
बाढ़ से लोग परेशान लोग, सरकार व्यवस्था करने में फेल
तेज प्रताप ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र हसनपुर में भी बाढ़ से कटाव हो रहा है, लेकिन सरकार कोई भी व्यवस्था नहीं कर रही है। तेजप्रताप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी नहीं छोड़ा। कहा कि आरजेडी रोजगार व गरीबों के सवाल को उठाता रहेगा। पीएम नरेन्द्र मोदी ने रोजगार देने का वादा किया, लेकिन आज युवा पकौड़ा तलने को विवश हैं। चुनाव के दौरान हम दोनों भाइयों (तेज प्रताप यादव एवं तेजस्वी यादव) ने 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था। इसपर नीतीश सरकार ने 20 लाख रोजगार देने की बात कही। नीतीश कुमार और नरेन्द्र मोदी अपना वादा नहीं निभा रहे हैं।