बिहार: BPSC पेपर लीक मामले में गवर्नमेंट स्टाफ समेत चार अरेस्ट,पटना के कंट्रोल रूम से रची गई थी साजिश
BPSC की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता एग्जाम के पेपर लीक मामले में ईओयू टीम ने गवर्नमेंट स्टाफ समेत चार लोगों को अरेस्टकिया है। ईओयू ने दावा कियाहै कि पटना के लोहानपुर इलाके में बकायदा कंट्रोल रूम बनाकर गैंग के लोग काम कर रहे थे। इस पूरे मामले में सरगना पिन्टू यादव है। पिन्टू पटना एनआइटी से इंजीनियरिंग भी कर चुका है। ईओयू की टीम को रेडके दौरान कई आधुनिक गैजेट भी मिले हैं।
- मास्टरमाइंड की खोज में ताबड़तोड़ रेड
- कंट्रोल रूम से उपकरण व अन्य सामान जब्त
पटना। BPSC की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता एग्जाम के पेपर लीक मामले में ईओयू टीम ने गवर्नमेंट स्टाफ समेत चार लोगों को अरेस्टकिया है। ईओयू ने दावा कियाहै कि पटना के लोहानपुर इलाके में बकायदा कंट्रोल रूम बनाकर गैंग के लोग काम कर रहे थे। इस पूरे मामले में सरगना पिन्टू यादव है। पिन्टू पटना एनआइटी से इंजीनियरिंग भी कर चुका है। ईओयू की टीम को रेडके दौरान कई आधुनिक गैजेट भी मिले हैं।
Thoms Cup: इंडिया ने 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर बना चैंपियन, रचा इतिहास
ईओयू की टीम ने जिन चार लोगों को अरेस्ट किया है उसमें राजेश कुमार, कृषि विभाग में बतौर सहायक के पद पर कार्यरत है। पटना से निशिकान्त कुमार, पटना के कंकड़बाग से कृष्ण मोहन सिंह और औरंगाबाद के रहने वाले सुधीर कुमार सिंह को ईओयू की टीम ने रविवार को लंबी पूछताछ के बाद अरेस्ट कर लिया है।
लोहानीपुर में गैंग का कंट्रोल रूम
ईओयू के अनुसार पकड़े गये चार लोगों से पूछताछ में यह जानकारी सामने आई कि कदमकुआं पुलिस स्टेशन एरिया के लोहानीपुर मे गैंग द्वारा कंट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा था। रेड के दौरान कंट्रोल रूम से कई आधुनिक गैजेट और कैश बरामद किया गया है। इस गैंग के मास्टरमाइंड का नाम आनंद गौरव ऊर्फ पिन्टू यादव पटना एनआईटी से इंजीनियरिंग कर चुका है। पिंटू वर्ष 2015 में इलाहाबाद के अध्यापक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार भी हो चुका है। वह 2020 में मुंगेर जिले में हुए मार्डर कांड में अरोपित है। पिन्टू के बैंक अकाउंट में 12 लाख होने की सूचना के बाद ईओयू की टीम ने अकाउंट को फ्रीज करवा दिया है।
भागलपुर से पकड़ा गया क्लर्क राजेश
BPSC PT Paper Leak मामले में EOU ने भागलपुर के सजौर पुलिस स्टेशन एरिया के जगन्नाथपुर शाहकुंड के राजेश सिंह को दबोचा है। वह सरकारी क्लर्क है। राजेश पर इससे पहले भी परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। उसके पिता पिता अर्जुन सिंह पर भागलपुर में मर्डर का मामला दर्ज है। राजेश पर ठगी का भी आरोप लग चुका है। राजेश अपने गांव में रौब जमाने के लिए नेताओं को भी लाता था।पटना में था बीपीएससी पेपर लीक गैंग का कंट्रोल रूम
बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर लीक मामले में शामिल गैंग का कंट्रोल रूम पटना के कदमकुआं पुलिस स्टेशन एरिया के लोहानीपुर इलाके के एक मकान में था। EOU की टीम ने रविवार को पेपर लीक में शामिल कृषि विभाग में सहायक राजेश कुमार (39 वर्ष), वैशाली के देसरी हाई स्कूल में टीचर कृष्ण मोहन सिंह (41 वर्ष), जगदेव पथ का रहने वाला निशिकांत कुमार राय (33 वर्ष) और औरंगाबाद के अम्बा का सुधीर कुमार सिंह (40 वर्ष) शामिल है। पेपर लीक के साथ इसे वायरल करने और छात्रों को साल्व प्रश्न-पत्र उपलब्ध कराने में भी इनकी भूमिका सामने आई है। इनलोगों की निशानदेही पर EOU ने पटना में दो ठिकानों पर रेड कर लैपटाप, ब्लूटूथ, पेन कैमरा समेत कई अत्याधुनिक उपकरण बरामद किए हैं। इनका इस्तेमाल बीपीएससी परीक्षा में अनियमितता के लिए किया गया था।
एनआइटी से पास इंजीनियर आनंद गौरव गैंग का सरगना
EOU टीम ने लोहानीपुर में जिस कंट्रोल रूम का खुलासा किया है कि उसका सरगना आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव है। आनंद एनआइटी पटना से ग्रेजुएट है। इंजीनियर की डिग्री मिलने के बाद इस गैरकानूनी धंधे को चला रहा है। कंट्रोल रूम से 2.92 लाख कैश, आधा दर्जन बैंक अकाउंट, बड़ी संख्या में जीपीएस और वाकी-टाकी आदि बरामद किये गये हैं। आनंद के बैंक अकाउंट में लगभग 12 लाख रुपये जमा होने की सूचना मिली है, जिसे फ्रीज कराया गया है। कृषि विभाग के सहायक राजेश कुमार के पूर्वी पटेल नगर स्थित किराये के मकान पर भी जांच टीम ने छापेमारी कर एक लैपटाप, पांच पेन ड्राइव, 16 ईयर फोन, वोडाफोन, यूनिनार, एयरटेल और बीएसएनएल के ढाई दर्जन सिम कार्ड, एचपी का प्रिंटर और बैंक आफ इंडिया और स्टेट बैंक आफ इंडिया के बैंकअकाउंट जब्त किया है।
अरेस्ट किये गये आरोपी
राजेश कुमार, कृषि विभाग में सहायक। भागलपुर के सजौर के मूल निवासी। वर्तमान में पटना में पूर्वी पटेल नगर, रोड नंबर छह में किराये के मकान में।
कृष्ण मोहन सिंह वैशाली के देसरी हाई स्कूल में टीचर। राजापाकर के मूल निवासी। वर्तमान में पटनाभूतनाथ रोड के बीएच कालोनी।निवास।
निशिकांत कुमार राय, सिवान के गोरिया कोठी के मूल निवासी। वर्तमान में पटना जगदेव पथ स्थित जानकी कुटीर अपार्टमेंट के पास।
सुधीर कुमार सिंह औरंगाबाद के अंबा के झकरी के निवासी।
इससे पहले बड़हरा के बीडीओ जयवर्द्धन गुप्ता, कुंवर सिंह कॉलेज (आरा) के प्रिंसिपल योगेंद्र प्रसाद सिंह, कुंवर सिंह कॉलेज के प्रफेसर सुशील कुमार सिंह और कुंवर सिंह कॉलेज के दूसरे प्रफेसर अगम कुमार सहाय अरेस्ट कर जेल भेजे जा चुके हैं।
आरोपियों के ठाकाने से हाईटेक गजट मिले
आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव के ठिकाने से हाईटेक इक्यूपमेंट 10 पीस GPS बैटरी, एक हीट सिल मशीन, एक स्मॉल टूल कीट, एक हीट गन, एक प्रींट कार्टेज, पांच सोल्डरिंग डिवाइस, एग्जाम के दौरान इस्तेमाल किया जाने वाला 47 स्पाइ GPS डिवाइस, 11 USB केबल कनेक्टर, एक मैजरमेंट टेप और एक ग्लू इलेक्ट्रिक गन बरामद किया गया है। राजेश के ठिकाने छापेमारी के दौरान एक पीस लैपटॉप, 5 पेन ड्राइव, 16 ईयर फोन, वोडाफोन का 20 सिमकार्ड, यूनिनॉर का 2 सिमकार्ड, एयरसेल का 9 सिमकार्ड, BSNL का एक सिमकार्ड, एक पिस प्रिंटर और दो बैंक अकाउंट का पासबुक मिला है।
BPSC PT के लिए हुई थी 8-10 लाख में डीलिंग !
ऐसा कहा जा रहा है कि 67वीं बीपीएससी पीटी की परीक्षा में कैंडिडेंट्स से पेपर और आंसर के लिए 8-10 लाख रुपये में डील हुई थी। अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में पैसे डलवाये गये यह एग्जाम के 10 मिनट पहले इनविजिलेटर्स को दिया जाना था, वो एक घंटे पहले ही सेटिंगबाजों को दे दिया गया। गैंग का मुख्य सरगना पटना NIT से इंजीनियरिंग पास कर चुका आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव के गिरफ्त में आने के बाद कई चौंकानेवाले खुलासे की उम्मीद है।