बिहार: भागलपुर, सहरसा, अररिया और मुंगेर मं रोड एक्सीडेंट में 10 मौत, बारातियों से भरे ऑटो को ट्रक ने रौंदा

बिहार के भागलपुर, सहरसा, अररिया और मुंगेर जिले में सोमवार रात को हुई अलग-अलग रोड एक्सीडेंट में 10 लोगों की मौत हो गई। भागलपुर में बरात से लदी आटो को ट्रक ने कुचल दिया। इस घटना में पांच लोगों की मौत हुई है। सहरसा में एक, अररिया में एक व मुंगेर में तीन लोगों की मौत हुई है। 

बिहार: भागलपुर, सहरसा, अररिया और मुंगेर मं रोड एक्सीडेंट में 10 मौत, बारातियों से भरे ऑटो को ट्रक ने रौंदा

पटना। बिहार के भागलपुर, सहरसा, अररिया और मुंगेर जिले में सोमवार रात को हुई अलग-अलग रोड एक्सीडेंट में 10 लोगों की मौत हो गई। भागलपुर में बरात से लदी आटो को ट्रक ने कुचल दिया। इस घटना में पांच लोगों की मौत हुई है। सहरसा में एक, अररिया में एक व मुंगेर में तीन लोगों की मौत हुई है। 

बिहार गवर्नमेंट नहीं लेगी टीईटी एग्जाम, सीटीईटी एग्जाम पास करना होगा जरूरी
भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला स्थित झंडापुर ओपी के अंतर्गत मड़वा गांव के समीप एनएच 31 पर बरातियों से भरी एक आटोरिक्शा को सोमवार देर रात को एक बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। इस घटना में दूल्हे के पिता, चाचा व मौसा समेत पांच बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई। पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। बरात पूर्णिया जिले के रूपौली पुलिस स्टेशन एरिया रामपुर परीहाट गांव से नवगछिया पुलिस जिले के नारायणपुर ब्लॉक स्थित चौहद्दी गांव जा रही थी। मृतकों की पहचान पूर्णिया जिले के रामपुर परीहाट गांव के दूल्हे के पिता छठू मंडल (55), चाचा मदनमोन मंडल (45), पिंकू मंडल (42), गजेंद्र साह (48) व मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र स्थित बांसगढ़ा के दूल्हे के मौसा गजाधर मंडल (62) के रूप में की है। पुलिस ने घटनास्थल से घायलों को बिहपुर सीएचसी में भर्ती कराया।

इनमें पूर्णिया जिले के रामपुर परीहाट गांव के मिंटू कुमार (20), बिनोद मंडल (40), विपिन मंडल (25), मंजू मंडल व टीकापट्टी, समराहा के ध्रुव कुमार (16) शामिल हैं।यहां से प्राथमिक उपचार के बाद मिट्ठू कुमार व विनोद मंडल को गंभीर स्थिति में भागलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। नारायणपुर प्रखंड के चौहद्दी गांव के स्व. रामदेव मंडल की बेटी काजल कुमारी से वरुण की शादी होनी थी। दुर्घटना के कारण विवाह भी स्थगित कर दिया गया।बारात भागलपुर जिला के नारायणपुर गांव के लिए निकली थी।एक ऑटो में 12 लोग सवार होकर जा रहे थे। इसी बीच बिहपुर के पास पहुंची थी कि इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। 
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत 
सहरसा जिले के महिषी पुलिस स्टेशन एरिया के पस्तवार चौक पर सोमवार की देर रात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिषी निवासी सुधीर झा गंभीर रूप से घायल हो गये। इलाज के दौरान हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई। अररिया जिले के रानीगंज-फारबिसगंज रोड स्थित फारबिसगंज थाना क्षेत्र के दोगच्छी चौक के समीप मंगलवार की अल सुबह बरात से वापस लौटने के क्रम में एक अज्ञात ट्रक की ठोकर से कार में सवार एक युवक की मौत हो गई। चार युवक इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये। मुंगेर जिले में भी सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत इलाज के क्रम में हो गई। मरने वालों में दो बांका और एक मुंगेर के थे।तारापुर थाना क्षेत्र के बेलहरनी नदी के पास सोमवार की रात बाइक सवार तीन लोगों को ट्रक ने रौंद दिया। इनमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। श्रीकृष्ण सेतु के एप्रोच पथ पर ट्रक ने लाल दरवाजा निवासी बुजुर्ग भूटेश्वर यादव को रौंद दिया। इलाज के क्रम में इनकी भी मौत हो गई।