Bihar: सीएम नीतीश कुमार के साथ 14 मिनिस्टर भी लेंगे शपथ, BJP को मिलेगा स्पीकर का पोस्ट
बिहार की एनडीए की गवर्नमेंट सोमवार की शाम शाम साढ़े चार सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठित हो जायेगी। सीएम नीतीश के साथ बीजेपी के दो डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद एवं रेणु देवी भी शपथ लेंगी।
- अमित शाह व जेपी नड्डा भी समारोह में होंगे शामिल
पटना। बिहार की एनडीए की गवर्नमेंट सोमवार की शाम शाम साढ़े चार सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठित हो जायेगी। सीएम नीतीश के साथ बीजेपी के दो डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद एवं रेणु देवी भी शपथ लेंगी।सीएम व दो डिप्टी सीएम के अलावा 14 अन्य मिनिस्टर भी शपथ लेंगे। इनमें बीजेपी के सात तथा जेडीयू के छह नाम शामिल हैं। हम व वीआइपी से एक मिनिस्टर सपथ लेंगे। विधानसभा स्पीकर का पोस्ट बीजेपी को खाते में जा रहा है। नयी गवर्नमेंट में जेडीयू की ओर से विधानसभा अध्य क्ष विजय कुमार चौधरी का नाम भी शामिल है। विधानसभा अध्यक्ष के लिए बीजेपी से प्रेम कुमार, नंद किशोर यादव और विनोद नारायण झा के नाम की भी चर्चा है। बीजेपी कोटे से आज शपथ ले रहे मंत्रियों में तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, मंगल पांडेय, रामसूरत राय, जीवेश मिश्रा, अमरेंद्र प्रताप एवं रामप्रीत पासवान के नाम शामिल हैं।
जेडीयू की तरफ से विजेंद्र यादव, विजय चौधरी, अशोक चौधरी मेवालाल चौधरी एवं शीला कुमारी ने नाम शामिल बताए जा रहे हैं। इसके अलावा 'हम' से संतोष मांझी तथा वीआइपी से मुकेश साहनी भी शपथ ले सकते हैं। राजभवन में शाम साढ़े चार बजे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में होम मिनिस्टर अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं बीएल संतोष शामिल होंगे। आरजेडी व कांग्रेस ने नीतीश गवर्नमेंट के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है।