Bihar: रोते हुए बुजुर्ग ने शिवदीप लांडे का पकड़ा हाथ, VIDEO शेयर कर IPS ने लिखा भावुक मैसेज
बिहार में सीनीयर आईपीएस व पूर्णिया के आईजी शिवदीप वामनराव लांडे इस्तीफा देने के बाद भी अभी तक सरकारी आवास में रह रहे हैं। नौकरी इस्तीफा देने के बाद वह ऑफिस नहीं आये हैं लेकिनअभी तक आवास खाली नहीं किया है। आईजी शिवदीप वामनराव लांडे के इस्तीफे के बाद उनका एक वीडियो पिछले चार दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक बुजुर्ग उनके सरकारी आवास पर रुआंसा चेहरा के साथ मिलते नजर आ रहे हैं।
पूर्णिया। बिहार में सीनीयर आईपीएस व पूर्णिया के आईजी शिवदीप वामनराव लांडे इस्तीफा देने के बाद भी अभी तक सरकारी आवास में रह रहे हैं। नौकरी इस्तीफा देने के बाद वह ऑफिस नहीं आये हैं लेकिनअभी तक आवास खाली नहीं किया है। आईजी शिवदीप वामनराव लांडे के इस्तीफे के बाद उनका एक वीडियो पिछले चार दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक बुजुर्ग उनके सरकारी आवास पर रुआंसा चेहरा के साथ मिलते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Jharkhand:डबल रोल! जब एक साथ दिखे दो 'हेमंत सोरेन' एक हेमंत की दूसरे हेमंत से मुलाक़ात
शिवदीप वामनराव लांडे ने सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि बुजुर्ग का उनसे रोकर मिलने का वह पल उनके लिए काफी भावुक था। इन आंसुओं को यूं ही जाया नहीं जाने दूंगा। मेरी जिम्मेदारी और ज्यादा हो जाती है। लांडे के इस पोस्ट पर 12 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं। लगभग चार सौ फेसबुक यूजर्स ने इस पोस्ट को अब तक शेयर किया है। लगभग एक हजार लोगों ने इस पर कमेंट किया है। जिसमें कइयों ने उनसे इस्तीफे के फैसले को वापस लेने का आग्रह किया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि जब शिवदीप लांडे को पता चलता है कि कोई बुजुर्ग उनसे मिलने आयें हैं तो वो खुद चलकर उनके पास जाते हैं। हालांकि, बुजुर्ग से मिल कर शिवदीप लांडे भी भावुक हो जाते हैं। बुजुर्ग रोते हुए शिवदीप लांडे का हाथ पकड़ लेते हैं। बुजुर्ग लांडे को बताते हैं कि उनके जाने की खबर जब अखबार में उन्होंने पढ़ी तब वो उनसे मिलने आये। वो इस बात सेकाफी दुखी हैं। इसपर शिवदीप लांडे ने उनको समझाते हुए कहा कि वो बिहार से बाहर नहीं जा रहे हैं।
इस वीडियो को अपने फेसबुक पर शेयर करते हुए शिवदीप लांडे ने लिखा, ‘मेरे त्यागपत्र के उपरांत अनेक युवा वर्ग मिलना चाहते हैं। हज़ारों की संख्या में संदेश प्राप्त हो रहे है।काफ़ी लोग मेरे सरकारी आवास के बाहर जमा हो रहे हैं। मैं अभी किसी से नहीं मिल रहा हूं। परन्तु आपका ये स्नेह मुझ तक पहुंच रहा है। कल मुझे पता चला की एक 80 वर्ष के बुजुर्ग दो घंटे से मिलने के जिद्द से इंतजार में हैं। उनसे मिलने को जब मैं गया तो वो रो-रो कर मुझसे मिले। वो पल मेरे लिए बहुत भावुक था। इन आंसुओ को यूहीं जाया नहीं जाने दे सकता हूं, मेरी जिम्मेदारी और भी ज्यादा हो जाती है...’
इस्तीफे की पेशकश के बाद सोशल मीडिया पर उनके एक-एक शब्द रहस्यमयी बने हुए हैं। इन शब्दों से उनके इस्तीफे के फैसले से लेकर बिहार को लेकर उनकी अगली रणनीति पर सस्पेंस गहराता जा रहा है। इसका जवाब खुद लांडे ही दे सकते हैं। इस्तीफा देने के बाद से लांडे लोगों के साथ मीडिया से भी दूरी बना ली है। यहां तक कि मोबाइल पर कॉल भी रिसीव नहीं करते हैं।