Jharkhand: कमलेश सिंह और धनबाद DTO दिवाकर द्विवेदी सहित छह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

झारखंड में राची के सीओ  सहित छह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है। कोर्ट में दाखिल आरोपियों की सूची में कांके के वर्तमान सीओ जय कुमार राम, पूर्व सीओ सह धनबाद के डीटीओ दिवाकर द्विवेदी और कमलेश के तीन सहयोगियों का नाम शामिल है।

Jharkhand: कमलेश सिंह और धनबाद DTO दिवाकर द्विवेदी सहित छह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
  • ED ने जमीन घोटाले में कसा शिकंजा
  • जालसालजी कर जमीन पर कब्जा करने का आरोप

रांची। झारखंड में राची के सीओ  सहित छह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है। कोर्ट में दाखिल आरोपियों की सूची में कांके के वर्तमान सीओ जय कुमार राम, पूर्व सीओ सह धनबाद के डीटीओ दिवाकर द्विवेदी और कमलेश के तीन सहयोगियों का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें:Bihar: जब रोते हुए बुजुर्ग ने शिवदीप लांडे का पकड़ा हाथ, VIDEO शेयर कर IPS ने लिखा भावुक मैसेज

यह है आरोप
सीओ पर कमलेश के साथ साजिश रचकर सरकारी दस्तावेज में छेड़छाड़ करने और जमीन की खरीद-बिक्री करने का आरोप है। वहीं, कमलेश पर अफसरों से साजिश रच कर बिरसा कृषि यूनिवर्सिटी, नदी व सरकारी जमीन पर जालसाजी कर कब्जा करने और उसके व्यावसायिक इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है। ईडी की चार्जशीट में कहा गया है कि कमलेश सिंह के साथ साजिश रच कर आरोपित सीओ ने जमीन के दस्तावेज में छेड़छाड़ की। कमलेश को मदद पहुंचायी। कमलेश और सीओ सहित अन्य आरोपितों को बैंक अकाउंट्स में एक-दूसरे का साथ लेन-देन की पुष्टी हुई है।

कमलेश के घर पर रेड के दौरान एक करोड़ दो लाख 18 हजार रुपये जब्त किये गये थे। राइफल की 100 गोलियां और जमीन से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये थे। इडी द्वारा दी गयी सूचना का आधार पर कांके पुलिस स्टेशन में कमलेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है। इडी ने इस  एफआइआर के आधार पर कमलेश सिंह के मामले में इसीआइआर दर्ज की है। इसमें कमलेश के खिलाफ दर्ज अन्य एफआइआर को भी शामिल किया गया है।

150 एकड़ से ज्यादा जमीन की हेराफेरी
ईडी की ओर से दायर चार्जशीट में अफसरों की मिलीभगत से 150 एकड़ से ज्यादा जमीन की हेराफेरी करने का उल्लेख किया गया है। कहा गया है कि ग्रामीणों की शिकायतों की जांच-पड़ताल की जानकारी मिलने के बाद कांके के सीओ जय कुमार राम ने वेब पोर्टल पर दर्ज जमीन के आंकड़ों मे छेड़छाड़ की। आंकड़ों को डिलीट किया। इडी ने काके अंचल में सर्वे के दौरान भी जमीन के दस्तावेज में छेड़छाड़ से संबंधित दस्तावेज जब्त किये।कांके के सीओ जय कुमार राम के मोबाइल में भी जमीन के ब्योरे और लेनदेन सहित कई सूचनाएं दर्ज हैं।
इडी ने सीओ जय कुमार राम को लेकर एनआइसी के ऑफिस में सर्वे किया, जिसमें जमीन के 20 डिजिटल डाटा में छेड़छाड़ करने और डाटा डिलीट करने की पुष्टि हुई है। जमीन में की गयी छेड़छाड़ से संबंधित मामलों की जांच के दौरान कांके के पूर्व सीओ दिवाकर द्विवेदी द्वारा बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने की पुष्टि हुई है। द्विवेदी के बैंक अकाउंट्स से भी पैसों के लेन-देन की पुष्टि हुई है।