Jharkhand:डबल रोल! जब एक साथ दिखे दो 'हेमंत सोरेन'
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन नेअपने 'हमशक्ल' से मुलाकात कर एक्स पर कई फोटो पोस्ट की हैं। उन्होंने कैप्शन मेंलिखा, 'एक हेमंत की दूसरे हेमंत से मुलाकात। रंगमंच के सधे हुए कलाकार श्री मुन्ना लोहरा एवं उनके परिवार से मुलाकात एवं लंबी बातचीत हुई।'
- एक हेमंत की दूसरे हेमंत से मुलाकात
रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन नेअपने 'हमशक्ल' से मुलाकात कर एक्स पर कई फोटो पोस्ट की हैं। उन्होंने कैप्शन मेंलिखा, 'एक हेमंत की दूसरे हेमंत से मुलाकात। रंगमंच के सधे हुए कलाकार श्री मुन्ना लोहरा एवं उनके परिवार से मुलाकात एवं लंबी बातचीत हुई।'
यह भी पढ़ें:IIT ISM में दलित युवक जमा नहीं कर पाया 17,500 रुपये, एडमिशन नहीं हो सका, सुप्रीम कोर्ट से जगी उम्मीद
एक हेमन्त की दूसरे हेमन्त से मुलाक़ात।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 25, 2024
रंगमंच के सधे हुए कलाकार श्री मुन्ना लोहरा एवं उनके परिवार से मुलाकात एवं लंबी बातचीत हुई। pic.twitter.com/EsX9kilQux
सीएम सोरेन के पोस्ट पर ड्रीमर फूडी नाम के एक यूजर ने लिखा, 'सेम टू सेम लग रहे हैं।' एसडी राव ने लिखा, 'इसमें असली कौन है?' नरेश ने लिखा, 'जुड़वा भाई लग रहे हैं।' नौशाद ने लिखा, 'वाह! कुदरत का करिश्मा।' विष्णु ने लिखा, 'दोनों में सिर्फ लंबाई का अंतर है।' जाहिर ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है जैसे कुंभ मेले में अलग हुए दो भाई मिल गये हों।' अवनीश ने लिखा, 'मुन्ना दा को डुप्लीकेट सीएम बनने पर बहुत-बहुत बधाई।'
झारखंड में बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सीएम हेमंत सोरेन जैसे दिखनेवाले एक युवक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। रांची के बाजारों में घूम रहे सीएम सोरेन के 'हमशक्ल' को देख लोगों की भीड़ जुट जा रही है। चेहरेके साथ-साथ उसका हेयर स्टाइल, चश्मा और कपड़े भी हेमंत सोरेन जैसे हैं। अब अपने 'डबल रोल' के साथ सीएम सोरेन ने मुलाकात कर फोटो भी पोस्ट की है। असल, हेमंत सोरेन के 'हमशक्ल' की पहचान मुन्ना लोहरा के रूप में हुई है।
सीएम से मिलकर मुन्ना लोहरा ने कहा- ईश्वर की कृपा है कि मैं आपके जैसा दिखता हूं। मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। आपको अपना आदर्श मानता हूं। आपसे मिलना मेरे लिए सपने पूरे होने जैसा है। मौके पर मुख्यमंत्री को रंगमंच कर्मी मुन्ना लोहरा ने झारखंड के रंगमंच से जुड़े कलाकारों की समस्याओं से अवगत कराया।सीएम हेमंत सोरेन ने मुन्ना से कहा कि उन्होंने रंगमंच के कलाकारों को बहुत करीब से देखा है। वे उनकी समस्याओं से अवगत हैं। ऐसे कलाकारों के लिए वे प्रतिबद्धता से काम करेंगे, ताकि उन्हें अच्छा प्लेटफॉर्म मिल सके।झारखंड के कलाकारों एवं खिलाड़ियों में काफी क्षमता है। कई मौकों पर कलाकारों और खिलाड़ियों ने देश और दुनिया में राज्य का नाम रोशन किया है। राज्य सरकार इनके लिए बेहतर नीति बनायेगी।
'आप अपने क्षेत्र में आगे बढ़ते रहें'
हेमंत ने मुन्ना लोहरा से कहा कि लोग ऐसा कहते हैं कि अलग झारखंड राज्य आंदोलन के समय गुरुजी (शिबू सोरेन) के जैसे कई हमशक्ल लोग दिखा करते थे। आज मुझे यह बातें याद आ रही हैं। संयोग है कि मेरे हमशक्ल मुन्ना लोहरा मेरे साथ बैठे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप अपने क्षेत्र में आगे बढ़ते रहें। सीएम ने उन्हें अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर इस पल को यादगार बनाया।मौके पर मुन्ना लोहरा के स्वजन महावीर नायक, अमित कुमार तथा उनकी सुपुत्री सृष्टि श्रेया की भी उपस्थिति रही।
बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान मुन्ना ने बताया कि लोगों को लगता है कि मैं उनकी (सीएम सोरेन) की तरह दिखता हूं। लेकिन मैंएक पेशेवर कलाकार हूं। आम आदमी की तरह मुन्ना लोहार हूं।'उन्होंने सीएम सोरेन को अपना आदर्श बताया। मुन्ना लोहार ने कहा कि जब वह किसी कार्यक्रम में पहुंचते हैंतो अचानक लोग जुट जाते हैं। उन्हें अपना सीएम समझने लगते हैं।