बिहार: असदुद्दीन ओवैसी ओवैसी का संदेश लेकर शहाबुद्दीन के घर सिवान पहुंचे AIMIM के पांचों एमएलए, ओसामा से दो घंटे तक गुफ्तगू

असदुद्दीन ओवैसी का संदेश लेकर उनकी पार्टी एआइएमआइएम के बिहार के पांचों एमएलएल शनिवार को दिवंगत एक्स एमपी मो. शहाबुद्दीन शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाव से मुलाकात की। सीवान टाउन के नया किला स्थित आवास पर पांचों एमएलए ने ओसामा शहाब से मिलकर सांत्वना दी। 

बिहार: असदुद्दीन ओवैसी ओवैसी का संदेश लेकर शहाबुद्दीन के घर सिवान पहुंचे AIMIM के पांचों एमएलए, ओसामा से दो घंटे तक गुफ्तगू
  • आरजेडी से नाराजगी भुनाने की कोशिश

पटना। असदुद्दीन ओवैसी का संदेश लेकर उनकी पार्टी एआइएमआइएम के बिहार के पांचों एमएलएल शनिवार को दिवंगत एक्स एमपी मो. शहाबुद्दीन शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाव से मुलाकात की। सीवान टाउन के नया किला स्थित आवास पर पांचों एमएलए ने ओसामा शहाब से मिलकर सांत्वना दी। 

ओवैसी और मो. शहाबुदीन के बीच अच्छे ताल्लुकात बताया
लगभग दो घंटे तक पांचों एमएलए व ओसामा  के बीच विभिन्न पहलुओं पर बातचीत हुई। एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर एमएलए अख्तरुल इमाम ने कहा कि मो. शहाबुद्दीन के निधन से आरेजडी ही नहीं, बल्कि दलित, मजलूमों को काफी नुकसान हुआ है। वे निडर और बेबाक लीडर थे। सामाजिक लड़ाई लडऩे वालों के साथ बिना डर के हक की बात करते थे। अख्तरुल ने कहा कि ओवैसी और मो. शहाबुदीन के बीच अच्छे ताल्लुकात थे। ओवैसी कोरोना के कारण ओसामा से मिलने नहीं पहुंचे हैं। प्रदेश अध्यक्ष के साथ जोकीहाट एमएलए शाहनवाज आलम, बायसी एमएलए सैयद रुकनुद्दीन अहमद, कोचाधामन एमएलए इजहार अफसी, बहादुरगंज एमएलए अंजार नईमी व युवा प्रदेश अध्यक्ष आदिल हसन भी थे।
शहाबुद्दीन के निधन के बाद उनके घर लगातार किसी न किसी दल के नेता पहुंच रहे हैं। हालांकि उनकी मौत के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नहीं मिलने का समर्थकों को अब तक मलाल है। इस बीच सलीम परवेज समेत आरजेडी के कई नेता शहाबुद्दीन के परिवार की उपेक्षा का आरोप लगा कर पार्टी छोड़ चुके हैं। हालांकि शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से जाप के पप्पू यादव और जेडीयू के राधा चरण सेठ के अलावा तेज प्रताप यादव भी मुलाकात कर चुके हैं। ओसामा की मां हिना शहाब किसी नेता से नहीं मिल रही हैं।