Bihar Assembly Election 2020: मां और बड़े भाई तेजप्रतााप के पैर छूकर नॉमिनेशन करने निकले तेजस्वी, राबड़ी बोलीं- लालू को कर रही हूं मिस
महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट व आरजेडी प्रत्याशी तेजस्वी प्रसाद ने बुधवार को राघोपुर से नॉमिनेशन किया। नॉमिनेशन के लिए घर से हाजीपुर के लिए घर से निकलने से पहले उन्होंने अपनी मां और एक्स सीएम राबड़ी देवी व बड़े भाई तेज प्रताप से आशीर्वाद लिया।
पटना। महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट व आरजेडी प्रत्याशी तेजस्वी प्रसाद ने बुधवार को राघोपुर से नॉमिनेशन किया। नॉमिनेशन के लिए घर से हाजीपुर के लिए घर से निकलने से पहले उन्होंने अपनी मां और एक्स सीएम राबड़ी देवी व बड़े भाई तेज प्रताप से आशीर्वाद लिया। तेजस्वी ने हाजीपुर पहुंचकर नॉमिनेशन किया।
मौके पर लालू प्रसाद यादव की फोटो हाथों में लिए राबड़ी देवी भावुक हो उठीं। मीडिया से बातचीत में राबड़ी देवी ने लालू से जुड़े सवाल पर कहा कि- आज परिवार, पार्टी और पूरा बिहार लालूजी को मिस कर रहा है। बेटे को आर्शीवाद देते हुए उन्होंने कहा कि- जनता ने आशीर्वाद दे दिया है। माता-पिता, भाई-बहन, पार्टी के लोगों का आशीर्वाद है। बिहार की जनता का आशीर्वाद है, तेजस्वी मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे। मौके पर तेजस्वी के साथ बड़े भाई तेज प्रताप समेत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव सहित अन्य पार्टी नेता साथ थे।
तेजस्वी ने कहा कि आज मैं राघोपुर से नामांकन भरने जा रहा हूं, राघोपुर की जनता ने हमेशा हम लोगों का साथ दिया। राघोपुर की जनता हमें एक बार फिर जीताने का काम करेगी। हमारी सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट मीटिंग में पहला साइन 10 लाख नौजवानों को स्थायी रोज़गार देने के लिए होगा। उन्होंने कहा कि दूसरी बात ये है कि समान काम समान वेतन की जो मांग नियोजित शिक्षकों लंबे समय कर रही है उनको मैं वादा करता हूं कि हमारी सरकार बनते ही हम उनकी मांगे पूरी करेंगे।इससे पहले एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव-राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को समस्तीपुर की हसनपुर सीट से पर्चा भरा था। उनके साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी ट्वीट में आरोप लगाया है कि वर्तमान, भविष्य और अपने 15 वर्ष का भूतकाल छोड़कर सीएम 30-40 साल पुरानी कब्र खोद रहे हैं। जीवित मुद्दे छोड़ मुर्दों के पीछे पड़े हैं। कहा कि बेतहाशा बेरोजगारी, पलायन, बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य और विधि व्यवस्था पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। अब हिसाब भी चाहिए और जवाब भी चाहिए।तेजस्वी यादव ने हाजीपुर पहुंचकर राघोपुर सीट से नॉमिनेशन दाखिल कर दिया।हाजीपुर कलेक्ट्रेट के बाहर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नामांकन में पहुंचे, जहां उनके साथ सेल्फी लेने वालों की कतार लग गई।
नॉमिनेशन कर तेजस्वी ने सीएम नीतिश पर किया हमला
नॉमिनेशन के बाद तेजस्वरी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने गृह जिला से चुनाव लड़ें, वे वहां से भी लड़कर उन्हें पराजित कर देंगे।