Bihar Assembly Election 2020 : जेडीयू का 'फुलवरिया टू होटवार' वेबसाइट लांच, लालू व आरजेडी पर बड़ा हमला
जेडीयू ने सोमवार को भ्रष्टाचार पर लालू व आरजेडी के खिलाफ वेबसाइट के जरिए एक बड़ा हमला बोला है। सूचना एंव जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार और पार्टी लीडर अजय आलोक ने पटना में 'फुलवरिया टू होटवार' नाम से एक वेबसाइट लांच की।
पटना। जेडीयू ने सोमवार को भ्रष्टाचार पर लालू व आरजेडी के खिलाफ वेबसाइट के जरिए एक बड़ा हमला बोला है। सूचना एंव जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार और पार्टी लीडर अजय आलोक ने पटना में 'फुलवरिया टू होटवार' नाम से एक वेबसाइट लांच की। यह वेबसाइट एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव की जीवनयात्रा पर आधारित है।
मौके पर मिनिस्टर नीरज कुमार ने कहा कि वेबसाइट में लालू यादव के गांव फुलवरिया से लेकर होटवार जेल की यात्रा को विस्तार से बताया गया। इसमें लालू यादव की उन बातों को दिखाया गया है, जिनसे उनके राजनैतिक जीवन पर काला धब्बा लगा था। नीरज ने कहा कि तेजस्वी यादव, लालू यादव के राजनीतिक अपराध के भी उत्तराधिकारी हैं। वेबसाइट के जरिए लालू परिवार की सच्चाई लोगों के सामने रखी जा रही है। phulwariyatohotwar.com पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर लोग जा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि वेबसाइट का नाम लालू यादव की किताब 'गोपालगंज टू रायसीना' की तर्ज पर फुलवरिया टू होटवार रखा गया है। इसमें लालू के गांव फुलवरिया से लेकर उनकी होटवार जेल यात्रा तक के बारे में उन घटनाओं और आरोपों को लिया गया है जिनसे लालू के राजनीतिक जीवन पर ऊंगलियां उठीं। इसमें लालू यादव के फुलवरिया का शुरुआती जीवन, फिर उनका राजनीति में प्रवेश, राजनीति में रहते घोटाले, परिवार को बढ़ावा, चुनाव लड़ने पर बैन और अंत मे रांची के होटवार में जाना शामिल है।